
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसके बाद राजस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई. जोधपुर के पावटा क्षेत्र में लोग सड़कों पर उतरे और जश्न मनाया. जैसलमेर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया, और बुधवार सुबह मदरसा रोड पर भारत माता की जय के जयकारे लगाए.
हर हिंंस्दुस्तानी को गर्व
स्थानीय लोगों ने कहा कि कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था. अब भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से देश को न्याय मिला है. हर हिंदुस्तानी आज गर्व महसूस कर रहा है. लोगों ने सरकार से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए एक और स्ट्राइक की मांग की.

जोधपुर में लोगों ने जश्न मनाया .
पटखे फोड़े और जयं हिंंद के नारे लाए
मदरसा रोड मोहल्ला ‘भारत माता की जय' और ‘भारतीय वायुसेना की जय' के नारों से गूंज उठा. बीकानेर में भी लोगों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर खुशी मनाई और जमकर पटाखे फोड़े. चारों ओर 'जय हिंद' के नारों की गूंज सुनाई दी.
पाक विस्थापित हिंदुओं ने मनाई खुशी
पाक विस्थापित हिंदुओं ने जोधपुर में आतिशबाज़ी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उन्होंने कहा, “मोदी हैं, तो मुमकिन है. ” पाक विस्थापित हिंदुओं ने प्रधानमंत्री और सेना के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकी ठिकानों का सफाया ज़रूरी है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

बीकानेर में लोगों ने जश्न मनाया.
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
बाड़मेर के बालोतरा में भी बॉर्डर के पास जश्न मनाया गया. युवाओं ने शहर के मुख्य चौराहे पर पटाखे फोड़े और ‘भारत माता की जय' तथा ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने नष्ट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की यह कार्रवाई बताई जा रही है. इस हमले में कई सुहागिनों की मांग सूनी हो गई थी. अब ‘ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है. बताया जा रहा है कि सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर में 62 लश्कर आतंकी और उनके हैंडलर मारे गए हैं, और यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर को मिट्टी में मिलाया, मोदी ने पूरा किया वादा