
Rajasthan News: सीमा पार करके भारत के श्रीगंगानगर आई पाकिस्तान की महिला हमायरा सुरक्षा एजेंसियों के लिए पहेली बनी हुई है. सुरक्षा एजेंसियां भी अलग-अलग तरह से महिला से पूछताछ कर चुकी हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी महिला हमायरा पहले भी भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर चुकी है. भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी महिला को जब बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने वापस जाने के लिए कहा तो उसने वापस जाने से इनकार कर दिया. बीएसएफ जवानों के द्वारा बार-बार पाकिस्तान वापस जाने के लिए कहने पर भी पाक महिला हमायरा नहीं मानी और भारतीय सीमा में तारबंदी की ओर आगे बढ़ती रही.
पूछताछ में पाकिस्तानी महिला ने क्या?
बाद बीएसएफ जवानों की पेट्रोलिंग टीम द्वारा कड़ाई करने पर हमायरा रोने लगी और पाकिस्तान पास जाने से मना कर दिया, जिसके बाद बीएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. पाकिस्तान वापस न जाने का कारण पूछने पर महिला ने बताया कि उसका पति वसीम और ससुर उसके साथ मारपीट करता है. रोजाना घरेलू मारपीट से वह परेशान हो गई और भारतीय सीमा के नजदीक पहुंच गई.
विजेता पोस्ट के पास भारत में घुसी
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला हमायरा बॉर्डर पार करके जिस विजेता पोस्ट के नजदीक भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी. वहां से उसके गांव की दूरी 1000 किलोमीटर से अधिक है. हमायरा बलूच जाति की है और वह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है.
पहले भी कई बार घुसने की कर चुकी कोशिश
एसपी गौरव यादव ने बताया कि हमायरा 17 मार्च को सुबह 5 बजे भारत-पाक सीमा में घुस आई. जब उस पर पेट्रोलिंग टीम की नजर पड़ी तो उसे पाकिस्तान वापस जाने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. उसने पूछताछ में बताया कि पहले भी कई बार सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की थी. सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि पाकिस्तानी महिला हमायरा आखिर क्यों बार-बार भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रही थी.
बता दें कि दो साल पहले पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भी नेपाल के रास्ते भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आए थी. इसके बाद सीमा यूपी के नोएडा में सचिन मीणा के साथ रहने लगी. अभी हाल ही में सीमा हैदर को सचिन मीणा से एक बेटी भी हुई है.
यह भी पढे़ं- CISF जवान के बच्चे को बंधक बनाकर चोरी का मामले में चौंकाने वाला खुलासा, सच्चाई जान पुलिस से परिवार तक सभी रह गए हैरान