Sirohi News: सिरोही जिले के पर्वतीय स्थल माउंट आबू में इन दिनों पैंथर का मुवमेंट आबादी क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह में तीन बार पैंथर का आबादी क्षेत्र में मुवमेंट कैद किया गया है, जिसमें दो बार वह शिकार करते भी नजर आया. ताज़ा वीडियो मंगलवार रात करीब 9 बजे का है जब पैंथर जंगल से होते हुए सनसेट रोड पर आ धमका.
पूरी घटना हुई CCTV कैमरे में क़ैद
वीडियो में दिख रहा ही कि रोड पर पर जाते समय पैंथर ने अपने से थोड़ा आगे चल रहे एक कुत्ते को पलक झपकते ही अपना शिकार बना लिया और मुंह में दबाये जंगल की ओर चला गया. पूरा मामला सनसेट रोड पर स्थित एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं इससे एक दिन पहले सोमवार को रात में करीब 2 बजे पैंथर शिवाजी मार्ग कॉलोनी में टहलते हुए नजर आया.
सिरोही जिले के पर्वतीय स्थल माउंट आबू में इन दिनों पैंथर का मुवमेंट आबादी क्षेत्र में कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है. मंगलवार रात करीब 9 बजे का है जब पैंथर जंगल से होते हुए सनसेट रोड पर आ धमका. रोड पर पर जाते समय पैंथर ने एक कुत्ते को पालक झपकते ही अपना शिकार बनाया और मुँह में… pic.twitter.com/oXBJ67Svm5
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 21, 2024
कुछ दिन पहले भी किया था कुत्ते का शिकार
वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से पैंथर अब अपने भोजन और शिकार की तलाश में आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे पैंथर ने एक होटल में घुसकर एक कुत्ते को दबोच लिया था पर गनीमत रही के होटल के मालिक के शोर मचाने पर पैंथर कुत्ते को छोड़कर भाग गया था.
माउंट आबू में लगातार आबादी क्षेत्र में हो रही पैंथर की मुवमेंट से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं वन विभाग लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. साथ ही वन्यजीवों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करने की अपील भी कर रहा है.
यह भी पढ़ें - 13 घंटे से 7 साल के बच्चे के साथ टंकी पर चढ़ा परिवार, बोले- 'फैसला ऑन द स्पॉट करो तभी उतरेंगे'