
झुंझुनूं के लोहार्गल में बीते 3 दिनों से हो रहे पैंथर के मूवमेंट ने इलाके के पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है. लोहार्गल की पाटोदिया धर्मशाला के पास पैंथर का लगातार मूवमेंट बना हुआ है. पहाड़ी से उतर कर पैंथर द्वारा एक बकरी को शिकार बनाने के बाद से ग्रामीण भयाक्रांत है, जिसके बाद इलाके में पैंथर के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दी गई..
पैंथर का कुनबा बढ़ा, किसानों को सताने लगी चिंता
जिले के लोहार्गल की अरावली की पहाड़ियां अब पैंथर को भी रास आने लगी हैं. वहीं, बीते दिनों पैंथर के मूवमेंट ने इलाके के पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है. किसान अपने पशुओं को खुले में छोड़ने से डर रहे हैं. किसानों का कहना हैं कि पैंथर के मूवमेंट से पशु हानि का डर सताने लगा है.
लोहार्गल की पाटोदिया धर्मशाला के पास मूवमेंट
लोहगर्ल की पाटोदिया धर्मशाला के पास पैंथर लगातार विचरण करता हुआ देखा जा रहा है. पैंथर ने पहाड़ी से उतर कर एक बकरी को अपना शिकार बनाया है. यह देख ग्रामीण हरकत में आ गए, उन्होंने इस दृश्य को अपने मोबाइल में भी कैद किया. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी इलाकों के जंगल में पर्याप्त खाना नही मिलने से पैंथर मैदानी इलाकों में मूवमेंट कर मवेशियों के शिकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-फोन करके कहा.. "बक्से में है बच्चे का शव, अंतिम संस्कार कर देना", जांच में जुटी पुलिस