विज्ञापन

उफान पर पार्वती नदी, करीब 50 गांव पर बाढ़ का खतरा, अलर्ट मोड पर प्रशासन

बाध से पानी रिलीज किया गया, जिसके बाद पार्वती नदी की रपट पर 6 फीट पानी की चादर चढ़ गई. अब धौलपुर पार्वती नदी उफान पर होने की वजह से करीब 50 गांव पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

उफान पर पार्वती नदी, करीब 50 गांव पर बाढ़ का खतरा, अलर्ट मोड पर प्रशासन
धौलपुर में बाढ़ के हालात

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में रविवार सुबह पार्वती बांध से पानी रिलीज किए जाने के बाद सैपऊ-बाड़ी मार्ग की पार्वती नदी की रपट पर 6 फीट पानी की चादर चल रही है. साथ ही पानी का गेज भी डूब चुका है. आवागमन के लिए नए पुल को चालू कर दिया गया है. देर शाम तक पानी मालोनी खुर्द और सखवारा घाट की रपट पर पहुंच जाएगा. जिससे करीब 40 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट सकता है. पार्वती नदी उफान पर होने की वजह से करीब 50 गांव पर बाढ़ संकट का खतरा बढ़ गया है.

अलर्ट मोड पर SDRF और सेल्फ डिफेंस की टीमें

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी मात्रा में पानी आने की वजह से रविवार सुबह बांध के 10 गेट 3 फीट खोलकर 17,000 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है. पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने से बसेड़ी, सैपऊ और धौलपुर उपखंड के करीब 50 गांव प्रभावित हो सकते हैं. नदी के निचले इलाकों में बसे गांव में समस्या अधिक देखने को मिल सकती है.

कलेक्टर ने बताया संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और सरपंचों को निगरानी रखने के लिए पाबंद किया है. स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. देर शाम तक पानी मालोनी खुर्द और सखवारा घाट की रपट पर पहुंच सकता है. नदी की रपट पर पानी होने की वजह से आवागमन को बंद करना पड़ सकता है. पुलिस और प्रशासन निगरानी बनाए हुए हैं.

ये फसलें हो रही प्रभावित

जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में जल भराव के हालात बन गए हैं. सबसे अधिक समस्या किसानों के लिए खड़ी हो गई है. बसेड़ी, धौलपुर और सैपऊ उपखंड के करीब डेढ़ हजार किसानों की 2000 एकड़ के आसपास फसल प्रभावित हुई है. बाजरा, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार, मक्का आदि फसले पानी भरने की वजह से सड़ने के कगार पर पहुंच गई हैं. किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. इसके अलावा धौलपुर शहर की करीब 40 कॉलोनी जल भराव की चपेट में आ चुकी है.

ये भी पढ़ें- चर्चित कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close