विज्ञापन
Story ProgressBack

अयोध्या और हरिद्वार जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली है समर स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Indian Railways समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन जोधपुर से हरिद्वार और मऊ स्टेशनों के लिए संचालित की जाएगी. साथ ही अयोध्या के लिए भी ट्रेन चलाई जाएगी.

Read Time: 3 mins
अयोध्या और हरिद्वार जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली है समर स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
Indian Railway Summer Special Train

Jodhpur to Ayodhya-Haridwar: मौजूदा समय में गर्मी की छुट्टियां जारी है. वहीं गर्मी की छुट्टियों की वजह से रेल यात्रियों की भीड़ भी काफी देखने को मिल रही है. ऐसे में यात्रियों के भार को कम करने के लिए Indian Railways समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन जोधपुर से हरिद्वार और मऊ स्टेशनों के लिए संचालित की जाएगी. वहीं अयोध्या जाने वालों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. 

जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी से हरिद्वार के लिए समर स्पेशल साप्ताहिक  ट्रेन (2 ट्रिप) इसी महीने की 20 और 27 जून को वाया डेगाना-रतनगढ़-अंबाला के रास्ते संचालित होगी. जबकि जोधपुर से मऊ के लिए समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 15 से 29 जून तक (3 ट्रिप) वाया जयपुर-लखनऊ-अयोध्या के रास्ते संचालित की जाएगी. जिससे यात्रियों को आवागमन में भी सुविधा होगी.

कोठी-हरिद्वार साप्ताहिक समर स्पेशल

जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने रेलवे द्वारा शुरू की जा रही इस समर स्पेशल ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन 04821 भगत की कोठी-हरिद्वार साप्ताहिक समर स्पेशल भगत की कोठी से 20 और 27 जून गुरुवार को सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार सुबह 3.40 बजे हरिद्वार पहुंच जाएगी. जबकि वापसी में ट्रेन 04822,हरिद्वार से 21 व 28 जून शुक्रवार सुबह 5 बजे प्रस्थान कर  उसी दिन रात 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी.

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

समर स्पेशल ट्रेन आवागमन में गोटन,मेड़ता रोड,डेगाना,छोटी खाटू,डीडवाना,लाडनूं,सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू,सादुलपुर,हिसार,जाखल,सुनाम उधम सिंह वाला,धुरी,पटियाला,राजपुरा,अंबाला,सहारनपुर,हांसी व रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी. वहीं ट्रेन में यात्रीयो की सुविधा हेतु 4 थ्री टायर एसी,10 द्वितीय श्रेणी शयनयान,2 सामान्य श्रेणी व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.

जोधपुर से मऊ समर स्पेशल

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए ट्रेन 04823, जोधपुर-मऊ समर स्पेशल जोधपुर से 15 से  29 जून प्रत्येक शनिवार को शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.20 बजे मऊ पहुंच जाएगी. जबकि वापसी में ट्रेन 04824, मऊ से 17 और 24 जून तथा 1 जुलाई सोमवार सुबह 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

समर स्पेशल ट्रेन आवागमन में पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेन,डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी. जिसमें यात्रियों के लिए 4 थ्री टायर एसी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 2 सामान्य श्रेणी व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को किया गया है रद्द, तीन का रूट हुआ डायवर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स के खाते में भेजी गई बढ़ी हुई राशि, CM भजनलाल ने जारी किए 1037 करोड़ रुपए
अयोध्या और हरिद्वार जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली है समर स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
Education Minister Madan Dilawar reversed his statement on the controversy, said - tribals are the best for us
Next Article
बढ़ते विवाद के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयान से पलटे, बोले-आदिवासी हमारे लिए श्रेष्ठतम हैं
Close
;