
डूंगरपुर जिले में सडक हादसों में घायल और गंभीर मरीजो को अब अहमदाबाद या उदयपुर रेफर नहीं करना पड़ेगा . डूंगरपुर के स्वर्गीय हरिदेव जोशी सामान्य जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य चल रहा है. क्रिटिकल मरीजों को डूंगरपुर में ही इलाज मिल जाएगा.
23 करोड़ का बजट दिया
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज को इस प्रोजेक्ट के लिए 23 करोड़ रुपए का बजट दिया है. इसमें से 17 करोड़ रुपए भवन निर्माण पर खर्च होंगे. 6 करोड़ 12 लाख रुपए यूनिट के संचालन और उपकरणों के लिए खर्च होगा. उन्होंने बताया कि यूनिट का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है, जो की एक साल में पूरा होगा.
गंभीर बीमारी का इलाज संभव
इस यूनिट के शुरू होने के बाद जिले में हर गंभीर बीमारी का इलाज संभव हो सकेगा. मरीजों को राहत मिल सकेगी. इस यूनिट में जांच से लेकर ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी. राजमेस की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाएगी.
हार्ट और हेड इंजरी का होगा ईलाज
ये डॉक्टर हार्ट रेस्पीरेटरी फेल्योर, हेड इंजरी और आर्थो समेत गंभीर मरीजों का ईलाज करेंगे. क्रिटिकल यूनिट में वेंटिलेटर, सिटी स्कैन, सोनोग्राफी, कार्डियक ईको ओर एंजियोग्राफी जैसी आत्याधुनिक मशीने भी लगाईं जायेगी जिससे मरीजो को एक ही जगह पर अभी सुविधाए मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से सीधे खाटूश्यामजी जाना है तो पढ़ लें ये जरूरी खबर, जानें VIP दर्शन पर क्या बोली मंदिर कमेटी