
Rajasthan News: राजस्थान में खाद और बीज की कमी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में किसान खाद-बीज के लिए दर-दर भटक रहा है. लेकिन सरकार की लापरवाही से किसानों के हाथ खाली हैं.
किसानों की मुश्किलें बढ़ीं
डोटासरा ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों के काउंटर खाली पड़े हैं. न तो डीएपी खाद उपलब्ध है और न ही बीज. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पिछले साल की तरह इस बार भी किसानों के साथ मजाक कर रही है. सिर्फ सीकर जिले में 5 हजार टन डीएपी की जरूरत है. लेकिन अब तक केवल 450 टन खाद ही दी गई. जिससे 10% भी सप्लाई पूरी नहीं हुई है. यही हाल झुंझुनूं, चूरू और नागौर जैसे जिलों का है. किसान लंबी लाइनों में खड़ा है. लेकिन उसे खाद-बीज नहीं मिल रहा है.
नकली खाद का खेल
डोटासरा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नकली खाद माफियाओं को संरक्षण दे रही है. हाल ही में उदयपुर और भरतपुर की सहकारी समितियों से खरीदी गई खाद के सैंपल नकली पाए गए. इससे किसानों का भरोसा टूट रहा है. मजबूरी में उन्हें बाजार से महंगे दामों पर खाद और बीज खरीदना पड़ रहा है.
पहले हुई नकली खाद-बीज के खिलाफ कार्रवाई
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नकली खाद-बीज के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन इसके बावजूद खाद की कमी और नकली खाद का मुद्दा थम नहीं रहा. डोटासरा ने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से किसान खून के आंसू रो रहा है.
किसान हित में मांग
कांग्रेस ने सरकार से तुरंत खाद-बीज की आपूर्ति बढ़ाने और नकली खाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह मुद्दा अब विधानसभा में भी गूंज सकता है.
यह भी पढ़ें- Nirmal Choudhary: निर्मल चौधरी को मिली जमानत, कल पुलिस ने किया था गिरफ्तार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.