राजस्थान में एक बार फिर से वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल के लिए परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है. एक बार फिर से 13 दिन बाद सरकार से हुई वार्ता के बाद कोई सकारात्मक पहल ना होते देख राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने अपने तेवर तीखे करने शुरू कर दिए हैं. पेट्रोल पंप संचालकों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
हनुमानगढ़ जिले में एसोसिएशन ने 28 सितम्बर से शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक पंप पर ब्लैक आउट कर पेट्रोल डीजल की बिक्री रोक दी है. 30 सितम्बर तक पंप संचालक राज्य सरकार से वैट कम करने की दिशा में किसी सकारात्मक पहल का इंतजार करेंगे. इसके बाद एक अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पंप बंद रखेंगे वहीं इसके बाद 2 अक्टूबर से पंप संचालक एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कह रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल पर वेट लागू करने का दिया था आश्वासन तब सरकार ने 10 दिन में कमेटी बनाकर पंजाब के समान पेट्रोल-डीजल पर वेट लागू करने का आश्वासन दिया था. 10 दिन बीत जान के बाद भी प्रदेश सरकार ने इसको लेकर कुछ नहीं किया और अब केन्द्र सरकार के पाले में डाल रहे है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर हड़ताल पर गए पंप संचालक, आज रात 8 से 10 बजे तक नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की बिक्री