राजस्थान में कल से शुरू हुई पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल जारी है जिसका असर प्रदेश में नजर आ रहा है. राजसमंद जिले की सभी पेट्रोल पंप बंद है और संचालक हड़ताल पर हैं. पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोलियम पदार्थों पर ज्यादा वैट लिए जाने के चलते पेट्रोल पंप मालिकों ने दो दिन का बंद रखा है. वहीं पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बिक रहा है.
देश में सबसे महंगे पेट्रोल डीजल उपभोग करने वाले क्षेत्रों में शामिल हनुमानगढ़ जिले में सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहे. पेट्रोल पम्प की हड़ताल के चलते आम उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि पंजाब, हरियाणा प्रदेश की सीमा से सटा जिला होने के चलते क्षेत्र में डीजल पेट्रोल की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. जिसके चलते पेट्रोल पंप संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है और पंप बंद होने की कगार तक पहुंच गए हैं.
वहीं बात करें जिले में पेट्रोल पंप की डीजल बिक्री की तो औसतन रोजाना सवा लाख लीटर डीजल ही जिले के पेट्रोल पंपों की बिक्री है, ऐसे में जो लगभग 5 लाख लीटर डीजल का अंतर है वह तस्करी करके जिले में लाया जा रहा है.
हालांकि बात यहीं खत्म नहीं होगी, क्योंकि डीलर्स का कहना है कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है.