
Pitru Paksha 2024: 15 दिन तक पितृ पक्ष रहता है. ज्योतिषियों की मानें तो पितृपक्ष में कौए कई संकेत देते हैं, जिसे माना जाता है कि आपके पूर्वज कुछ संकेत दे रहे हैं. पितृ पक्ष में कौओं को खाना खिलाना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कौए को भोजन खिलाने से पितृ देवों की आत्मा को शांति मिलती है.
कौए को पानी पीते देखना शुभ
मान्यता है कि पितृ पक्ष में कौए को पानी पीते हुए देखना शुभ माना जाता है. एसी मान्यता है कि इससे सारी बाधाएं जल्द दूर हो जाएंगी. कर्ज जल्द खत्म हो जाएंगे. घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
पूर्व दिशा में कौआ दिखने पर मांगलिक कार्य का संकेत
कौआ घर के पूर्व दिशा में बैठा दिखाई देता है तो इसे शुभ माना जाता है. इसे मांगलिक कार्य का संकेत माना जाता है. घर में जल्द मांगलिक कार्य होने वाला होता है.
कौए के चोंच में रोटी देखना
पितृपक्ष में कौए की चोंच में रोटी देखना शुभ संकेत की मान्यता है. इसके मतलब आपके पितृ देव आपसे खुश हैं. इससे आपके घर में सुख-शांति और पैसों क कमी नहीं होगी.
पितृ पक्ष
- 17 सितंबर – पूर्णिमा श्राद्ध
- 18 सितंबर – प्रतिपदा श्राद्ध
- 19 सितंबर – द्वितीया श्राद्ध
- 20 सितंबर – तृतीया श्राद्ध
- 21 सितंबर – चतुर्थी श्राद्ध
- 22 सितंबर – पंचमी श्राद्ध
- 23 सितंबर – षष्ठी श्राद्ध दोपहर 1.50 बजे तक, बाद में सप्तमी
- 24 सितंबर – सप्तमी दोपहर 12.39 बजे तक, बाद में अष्टमी
- 25 सितंबर – अष्टमी दोपहर 12.11 बजे तक, बाद में नवमी
- 26 सितंबर – नवमी दोपहर 12.25 बजे तक, बाद में दशमी
- 27 सितंबर – दशमी दोपहर 1.20 बजे तक, बाद में एकादशी
- 28 सितंबर – एकादशी, दोपहर 2.50 बजे तक
- 29 सितंबर – द्वादशी श्राद्ध इस दिन सन्यासी श्राद्ध भी होगा
- 30 सितंबर – त्रयोदशी श्राद्ध
- 1 अक्टूबर – चतुर्दशी श्राद्ध
- 2 अक्टूबर – सर्व पितृ अमावस्या