Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में केवल एक पखवाड़ा बचा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चूरू में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने पहुंच गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक अपनी पोस्ट में कहा, 'राजस्थान लोकसभा में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने की ओर बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव में राजस्थान बीजेपी की प्रचंड जीत का शंखनाद कर रहा है. आज दोपहर करीब 12 बजे चूरू में मुझे अपने परिवार के सदस्यों से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का मौका मिलेगा.'
तीन दिन में दूसरी बार राजस्थान आए मोदी
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोटपूतली में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया था, जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, 'यह चुनाव 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को पूरा करने के लिए है. उन्होंने कहा, मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ. कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन यह चुनाव देश के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए लड़ रहा है. उन्होंने कहा था, भ्रष्टाचारियों को बचाओ, मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ.'
लोकसभा चुनाव में पूरा राजस्थान भाजपा की प्रचंड जीत का शंखनाद कर रहा है। यहां के चूरू में आज दोपहर करीब 12 बजे अपने परिवारजनों से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का सुअवसर मिलेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2024
राजस्थान में दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होगा मतदान
12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा, जबकि शेष 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों - गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा. दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान होगा.
यह भी पढ़ें- डोटासरा के 'घर' में आज CM शर्मा की सभा, सीकर लोकसभा सीट पर दिख रहा कांटे का मुकाबला