
PM Narendra Modi Address to the Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के जवाब में सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए सेना और वैज्ञानिकों की सराहना की. उन्होंने कहा,"मैं देश की पराक्रमी सेना और वैज्ञानिकों को देश वासियों की तरफ से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य दिखाया. हमारे देश की माता को ऑपरेशन सिंदूर और सेना का पराक्रम समर्पित करता हूं."
पीएम मोदी नेअपने संबोधन में कहा,"22 अप्रैल को पहलगाम में जो बर्बरता दिखी थी, परिवार और बच्चों के सामने हत्या करना- यह आतंक का वीभत्स चेहरा था. मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी पीड़ा थी. इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर समाज, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ आतंक के खिलाफ एक उठ खड़ा हुआ. हमने आतंकियों को मिटाने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी."

पाकिस्तान ने भारत के आतंकी के खिलाफ कार्रवाई में साथ देने के बजाए भारत पर हमला कर दिया. हमारे स्कूल, कॉलेज, मंदिरों और नागरिकों को निशाना बनाया. लेकिन पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को सेना ने तिनके की तरह नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी. लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.

भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने सटीकता के साथ पाकिस्तान के वायुसेना और एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिसपर पाकिस्तान को घमंड था. भारत ने तीन दिन में पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका उसे पता नहीं था. पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था. लेकिन बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया. तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर खत्म कर चुके थे.
पीएम मोदी ने कहा हमारी तीनों सेनाएं, एयर फोर्स ,आर्मी और नेवी, बीएसएफ लगातार अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आंतक के खिलाफ एक नई लकीर खींच दी है.
क्या होगी आगे की कार्रवाई
- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हम हर वह कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं.
- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा. भारत अटैक करेगा.
- आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.
- हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लागातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक अपनी ताकत दिखाई. आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी की मेड इन इंडिया डिफेंस का वक्त आ चुका है.
पीएम मोदी ने कहा यह युग निश्चित रूप से युद्ध का नहीं है. लेकिन आतंक का भी नहीं है. पाकिस्तान जिस तरह से आतंक को खाद पानी दे रहा है, वह उसे ही खत्म कर देगा. अगर उसे रहना है तो आतंक के खत्म करना होगा इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है.

मैं विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी.