Bhilwada Police: गुर्जर समाज के सोशल मीडिया ग्रुप्स में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक आरोपी अपने दाढ़ी के बाल नोच रहा है. वह अपने बच्चों की दुहाई दे रहा है. आरोप है कि पुलिस वाले थाने में पुलिसकर्मी जबरन दाढ़ी के बाल नोचने के लिए कह रहे हैं. आरोपी रोते हुए अपने दाढ़ी के बाल नोच रहा है. वायरल वीडियो का एनडीटीवी पुष्टि नहीं करता है.
गुर्जर समाज ने जिला कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की
गुर्जर समाज के पंचों के प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवई की मांग की है. बताया जा रहा है कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक हमले के आरोप में 8 मई को एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा था. पकड़े गए आरोपी से पुलिसकर्मियों ने दाढ़ी के बाल नोचवाए.
भाजपा विधायक ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद MLA उदयलाल भडाणा नाराज दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद 10 मई दोपहर विधायक भडाणा का भीलवाड़ा एसपी को लिखा पत्र भी वायरल हो गया. उन्होंने निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. भडाणा ने अपने पत्र में प्रताप नगर थाने के पुलिसकर्मियों पर वीडियो बनाने के बाद वायरल करने के आरोप लगाए हैं.
भीलवाड़ा के एक थाने में कथित बर्बरता का वीडियो आया सामने, जिसमें जानलेवा हमले के आरोपी सुरेश गुर्जर को पुलिस ने हाथ से दाढ़ी के बाल नोचने की सजा दी. वीडियो से गुर्जर समाज में रोष. गुर्जर समाज के प्रतिनिधि करेंगे कलेक्टर-एसपी से मुलाकात.#ndtvrajasthan #rajasthan #rajasthannews… pic.twitter.com/6JvUijBktH
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 10, 2024
विधायक ने पुलिस वालों पर टार्चर के आरोप लगाए
आरोप है कि प्रतापनगर के पुलिसकर्मियों ने सुरेश गुर्जर को डिटेन किया. युवक से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक को टॉर्चर किया. दाढ़ी के बाल नोचवाए. आरोप है कि पुलिस वाले खुद वीडियो बनाकर वायरल कर दिए. उन्होंने पत्र में कहा कि सुरेश गुर्जर के साथ किया गया अमानवीय कृत्य सरासर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है.
विधायक ने दोषी पुलिसकर्मियोंं पर कार्रवाई की मांग की
विधायक उदयलाल भडाणा कहा कि अगर सुरेश गुर्जर ने कोई अपराध किया है और वह दोषी है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी. मैं इस पक्ष में हूं. लेकिन इस तरह पुलिस थाना परिसर प्रतापनगर भीलवाड़ा के कृत्य क्षमा योग्य नहीं है. दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाइ करना चाहिए. इस संबंध में जब भीलवाड़ा एसपी राजेंद्र दुष्यंत को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर BJP की जब्त हो जाएगी जमानत! सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा