Police Action on Lawrence Bishnoi Rohit Godara Gang: शनिवार को राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है. जोधपुर रेंज के फलोदी पुलिस ने लारेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े लोगों की धरपकड़ अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के साथ पुलिस ने दो वाहनों को भी जब्त किया है.
फलोदी जिला के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फलोदी क्षैत्र में रोहित गोदारा व लॉरेंस बिश्नोई आदि गैंगस्टरों के साथियों के ठिकानों पर भी पुलिस टीमों द्वारा एक साथ दबिश दी गई है. पुलिस द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है.
रोहित गोदारा व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे
एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा गैंगस्टरों तथा उनके गुर्गों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान टीमों का गठन किया गया है टीमों द्वारा रोहित गोदारा व लॉरेंस बिश्नोई आदि गैंगस्टरों के साथियों के बारे में विभिन्न सूत्रों से आसूचना जुटा कर उन्हें चिन्हित किया गया.
13 स्थानों पर दबिश में 7 बदमाश गिरफ्तार
साथ ही इन चिन्हित गैंगस्टरों कें गुर्गों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी गई. वहीं 26 जनवरी की अलसुबह थाना लोहावट, भोजासर, मतोड़ा क्षेत्र में चिन्हित गैंगस्टर के ठिकानों पर दबिश दी गई. इस अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम फलोदी व पुलिस थाना लोहावट द्वारा पुलिस थाना लोहावट क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा की कपूरीसर की गैंग से सम्बन्ध रखने वाले गुर्गों के 13 स्थानों पर दबिश देकर 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. एक बिना नंबरी स्कार्पियो व एक बिना नंबरी पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया गया है. वाहनो के आगे पीछे लोहे के बुल्ल गार्ड (ऐंगल) लगे हुए थे.
ये हुए गिरफ्तार
एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपियों में मनीष पुत्र बुधाराम निवासी जंभेश्वर नगर लोहावट (हिस्ट्रीशीटर 27 मुकदमें दर्ज ) - बिना नंबरी बुल्ल गार्ड (लोहे के ऐंगल) लगी स्कॉर्पियो जब्त की गई. राजु ढाका पुत्र बगडू राम विश्नोई निवासी चंद्रनगर लोहावट- (7 मुकदमें) ,अशोक उर्फ मंत्री पुत्र बुधाराम सियाग निवासी श्रीराम नगर, जम्भेश्वर नगर लोहावट- (1 मुकदमा) ,विकास दलानी पुत्र मोहनराम खिलेरी निवासी मूलराज लोहावट 6 प्रकरण दर्ज है. अनिल राव पुत्र बाबूराम निवासी मूलराज लोहावट- 3 मुकदमें हैं. संतोष उर्फ संगीर पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी चन्द्रनगर लोहावट -1 प्रकरण दर्ज है. एक बिना नंबरी पिकअप बुल्ल गार्ड (लोहे के ऐंगल) लगे हुए है. नरेश उर्फ नरेश कुमार पुत्र भंवरलाल जाति विश्नोई निवासी चन्द्रनगर लोहावट अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है.