
Fire in agricultural land: प्रतापगढ़ में खेत में भयावह आग लगने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. इसके लिए बार-बार फायर ब्रिगेड को कॉल भी किया गया, लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा. अंत में थक-हारकर खुद ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पाया. यह मामला जिले के कंठार गांव का है, जहां गेहूं के खाली खेत में आग लग गई. पराली होने से आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीणों ने पानी की बाल्टियों, पाइप और ट्रैक्टर की टंकियों से 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई.
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
इस दौरान फायर ब्रिगेड को कई बार कॉल किया गया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. ग्रामीणों ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई. हालांकि ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राजपुरिया गांव में ऐसी घटना में चारा जल गया था, तब भी फायर ब्रिगेड नहीं आई.
गेहूं के खेत में लग गई आग, बार-बार कॉल पर भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) April 12, 2025
पूरी खबर : https://t.co/eWyat6moa9 #RajasthanNews pic.twitter.com/ruoVhp7csY
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के मुताबिक, कंठार गांव में बिजली का पोल गिरने से शॉर्ट सर्किट हुआ. इससे गेहूं के खाली खेत में आग लग गई. खेतों में हाल ही में कटाई हुई थी और पराली पड़ी थी. आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने पानी की बाल्टी, पाइप और जो भी मिला, उससे आग बुझाने में जुट गए. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ेंः गोद में बच्चा लेकर परीक्षा केंद्र की ओर दौड़ी महिला, 5 मिनट हुई लेट तो आंखों के सामने बंद हुआ गेट