Pushkar Mela 2024: राजस्थान के अजमेर जिले की विश्वविख्यात तीर्थ नगरी पुष्कर में इस समय पुष्कर पशु मेला चल रहा है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक मेला घूमने आ रहे हैं. वहां पुरुषों की मूंछों की प्रतियोगिता हुई तो इसके अगले दिन महिलाओं की प्रतियोगिताएं हुईं. गुरुवार को पर्यटन विभाग, पशु विभाग और जिला प्रशासन की ओर से मटका दौड़ और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसके साथ ही पंचायत समिति द्वारा खेलकूद फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इनमें विदेशी महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मटका रेस में विदेशी महिलाएं
इसमें सबसे पहले मटका दौड़ प्रतियोगिता में 23 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें 15 देसी और 8 विदेशी महिलाएं सिर पर पानी से भरा मटका लेकर दौड़ी. रेस में राजस्थान के बांदरसिंदरी कस्बे की आचुकी जाट पहले स्थान पर रहीं. लेकिन दूसरा और तीसरा स्थान विदेशी महिलाओं ने अपने नाम किया.
नीदरलैंड की एवी दूसरे स्थान पर आईं और इंग्लैंड की लकी तीसरे स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में पुष्कर मेला मैदान में पर्यटक मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता के दौरान देसी महिलाओं के साथ विदेशी महिलाओं ने भी गजब का उत्साह दिखाया.
कुर्सी दौड़ में विदेशी महिला ने मारी बाजी
इसके बाद कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 45 महिलाओं ने भाग लिया. इसमें 9 विदेशी और 34 स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में महिलाएं फिल्मी गानों की धुन पर डांस करती हुई नजर आई.
इस प्रतियोगिता में म्यूज़िक रुकते ही महिलाओं को अपनी-अपनी कुर्सी पर बैठ जाना था, और जो महिला कुर्सी पर नहीं बैठ पाती वह प्रतियोगिता से बाहर होती जाती. साथ ही एक कुर्सी भी हटा दी जाती. म्यूज़िकल चेयर रेस में इज़रायल की यह लाल डोरी ने बाजी मारी. दूसरे स्थान पर जयपुर की यशोदा रहीं और जोधपुर की सीमा तीसरे स्थान पर रही.
पंचायत समितियों की प्रतियोगिता
इसके बाद अंतर पंचायत समिति खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल रस्साकशी में श्रीनगर और मसूदा के बीच फाइनल मैच हुआ. इसमें श्रीनगर के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की. इसके बाद कबड्डी में श्रीनगर और मसूदा के बीच फिर मैच हुआ जिसमें मसूदा की टीम विजयी रही.
वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में श्रीनगर और मसूदा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें मसूदा की टीम ने जीत दर्ज की. सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी कुलदीप अग्रवाल ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया.
यह भी पढ़ें- पुष्कर मेले में पहुंचा देश का सबसे ऊंचा घोड़ा, 11 करोड़ लग चुकी कीमत, देखें तस्वीरें