विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2024

Pushkar Mela 2024: पुष्कर मेले में पहुंचा देश का सबसे ऊंचा घोड़ा, 11 करोड़ लग चुकी कीमत, देखें तस्वीरें

राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर धाम में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय पशु मेले में अब देश के सबसे ऊंचे घोड़े ने एंट्री ले ली है. जिसकी कीमत 11 करोड़ बताई जा रही है. यह घोड़ा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Pushkar Mela 2024: पुष्कर मेले में पहुंचा देश का सबसे ऊंचा घोड़ा, 11 करोड़ लग चुकी कीमत, देखें तस्वीरें
देश का सबसे ऊंचा घोड़ा कर्मदेव.

Pushkar Mela 2024: राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर धाम में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय पशु मेला चल रहा है. जिसमें एक से बढ़कर एक पशु आए हैं. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. पुष्कर पशु मेले में सबसे छोटी गाय, करोड़ों की कीमत का भैंसा, कई उन्नत नस्ल के घोड़े भी आए हैं. बीते दिनों आपने अनमोल भैंसे की खबर पढ़ी होगी. आज बात पुष्कर मेले में पहुंचे देश के सबसे ऊंचे घोड़ की. जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है लेकिन उसके मालिक बेचने को तैयार नहीं है.

दरअसल पुष्कर मेले में देश का सबसे ऊंचा घोड़ा कर्मदेव आया है. कर्म देव वीर स्टर्ट फॉर्म का घोड़ा है. ऐसे घोड़े ही अधिकतर सेलिब्रिटी की शादियों में जाते हैं.

दुनिया का सबसे ऊंचा घोड़ा कर्मदेव 

घोड़े के मालिक गुरु प्रताप सिंह गिल ने बताया कि कर्म देव दुनिया का सबसे ऊंचा घोड़ा है और इसके पिता द्रोणा है. इसके दादा शानदार और परदादा आलीशान है. कर्म देव की उम्र 4 साल 3 महीने है और ऊंचाई 72 इंच है. जो अपने आप में देश के नस्ल के घोड़े से इसे अलग करती है.

इस घोड़े की अब तक 11 करोड़ रुपए खरीदने के लिए बोली लग चुकी है. मगर घोड़े के मालिक ने घोड़ा बेचने से मना कर दिया. गुरु प्रताप सिंह ने कहा कि इसके साथ ही ब्रह्मदेव भी है इसकी भी 11 करोड़ कीमत पिछले साल लग चुकी थी. इसकी हाइट भी 70 इंच है और यह पंचकल्याणक है. 

घोडा

घोडा  ब्रह्मदेव

मालिक ने बताया- देखरेख में लगे 22 लोग 

प्रताप सिंह गिल ने आगे बताया कि रोजाना सुबह ब्रह्मदेव और कर्मवीर सहित 80 घोड़ों के लिए 22 आदमी की अलग-अलग ड्यूटी लगी है. सुबह पानी पिलाने से लेकर इनके भोजन की व्यवस्था अलग-अलग तरीके से की जाती है. वहीं खाने के लिए आम दिनों में इन्हें पानी में भीगे हुए चने, ज्वार की कुटी ,बाजरे की कुटी, मूंगफली के पत्ते, विटामिन ,कैल्शियम, चापड़, जो का दलिया और तिल की खड़ दी जाती है. 

अपने मालिक के साथ घोड़ा कर्म देव

अपने मालिक के साथ घोड़ा कर्मदेव.

पहले आया था 23 करोड़ का भैंसा

पुष्कर मेले में घोड़े ही नहीं सभी पशु आ  रहे हैं. जो अपनी-अपनी नस्ल में सबसे बेहतर हैं. वहीं कुछ दिन पहले पुष्कर मेले में 1500 किलो वजनी अनमोल नाम के भैंसे की धमाकेदार ली थी. जो बहुत चर्चा का विषय बना रहा था. भैंसे अनमोल की कीमत करीब 23 करोड़ बताई गई थी. भैंसे के मालिक ने बताया था कि ये रोजाना का 2 हजार का खाना खाता है और इसकी देखभाल के लिए 4 लोग लगे हुए हैं.

भैंसा अनमोल

भैंसा अनमोल

यह भी पढ़ें- Pushkar Mela 2024: काजू-बादाम खाने वाला 23 करोड़ का भैंसा, देखरेख में लगे 4 लोग; हर रोज 2 हजार का खाता खाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close