विज्ञापन

Pushkar Mela 2024: काजू-बादाम खाने वाला 23 करोड़ का भैंसा, देखरेख में लगे 4 लोग; हर रोज 2 हजार का खाता खाना

पुष्कर के अंतर्राष्ट्रीय पशु मेले में 23 करोड़ का भैंसा लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है. बताया जा रहा है भैंसे का एक दिन का खाना ही 2 हजार रुपये का आता है.

Pushkar Mela 2024: काजू-बादाम खाने वाला 23 करोड़ का भैंसा, देखरेख में लगे 4 लोग; हर रोज 2 हजार का खाता खाना
23 करोड़ का भैंसा 'अनमोल'

Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर धाम में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय पशु मेला चल रहा है. जिसमें एक से बढ़कर एक पशु अपनी पहचान बना रहे हैं. इस बीच पुष्कर मेले में 1500 किलो वजनी अनमोल नाम के भैंसे की धमाकेदार एंट्री हो गई है. भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मेले की रौनक बढ़ाने आया अनमोल नाम का भैंसा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. सभी लोग अनमोल के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. अपनी कीमत और भारी भरकम कद काठी की वजह से यह भैंसा मेले में आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. 

स्पर्म बेचकर नस्ल को बढ़ाना मकसद 

सिरसा हरियाणा से मुर्रा नस्ल के इस भैंसे को लाने और ले जाने के लिए एक विशेष ट्रक इंतजाम किया जाता है. भैंसे के मालिक गाब हस्सू, सिरसा हरियाणा निवासी जगतार सिंह बताते हैं कि वह अनमोल को अपने बेटे की तरह पालते हैं. इस प्रदर्शनी में अनमोल को बेचने का कोई इरादा नहीं, उनका मकसद सिर्फ इस मुर्रा नस्ल के संरक्षण और स्पर्म के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में इसके प्रजाति का प्रसार करना है. 

रोजाना 2 हजार का खाता है खाना

जानकारी के अनुसार, अनमोल 8 साल का है. इसकी ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है और लंबाई 13 फिट है. अनमोल का वजन करीब 1500 किलो है. इसका पिता एम 29 है. जिसकी मौत हो चुकी है. भैंसे अनमोल के लिए रोजाना 2 हजार रुपए का भोजन आता है. यह भोजन में काजू, बादाम, केले, सेंव, सोयाबीन, मक्की, छोले, चने की चूरी खाता है. 

भैसे की देखरेख के लिए चार लोग

पशुओं में लगातार फैलती बीमारी को ध्यान में रखते हुए मालिक ने इसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगा रखा है. भैंसे अनमोल के मालिक जगतार सिंह बताते हैं कि एक बार रात को सोने के बाद अनमोल सुबह उठता है. इसके बाद इसे नाश्ते में काजू बादाम पिस्ता और देसी घी के साथ दूध दिया जाता है. उसके बाद इसकी सरसों के तेल से रोजाना मालिश की जाती है, फिर इसे गर्म पानी से नहलाया जाता है. उसके बाद साफ कपड़े से पानी को साफ करके थोड़ी देर के लिए घर के बारे में खुला छोड़ जाता है. जहां वह आराम से घूमता फिरता रहता है.

यह भी पढ़ें- Pushkar Mela 2024: आंखों में सुरमा, पैरों में घुंघरू, और मखमली दुपट्टे पहने राजा बाबू बने ऊंट, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे कायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close