विज्ञापन

रेलवे ने बदल द‍िए तत्‍काल ट‍िकट के न‍ियम, आप भी करते हैं ट्रेन में सफर तो जरूर पढ़ें ये खबर

तत्‍काल ट‍िकट के ल‍िए ऑनलाइन तत्‍काल ट‍िकट बुक‍िंग के ल‍िए ओटीपी बताना जरूरी हो गया. ओटीपी बताने के बाद ही आपका ट‍िकट होगा.

रेलवे ने बदल द‍िए तत्‍काल ट‍िकट के न‍ियम, आप भी करते हैं ट्रेन में सफर तो जरूर पढ़ें ये खबर
फाइल फोटो.

भारतीय रेलवे आगामी दिनों में तत्काल टिकटों के लिए खिड़की पर ओटीपी प्रणाली लागू करेगी दी है. अभी तक देश भर के केवल 52 ट्रेनों के ल‍िए ओटीपी व्‍यवस्‍था लागू हुई थी, अब सभी ट्रेनों में यही व्‍यवस्‍था लागू होगी. आम यात्रियों के लिए सुविधा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली को प्रस्तावित किया है. इससे ट‍िकट के कालाबाजारी पर रोक लगेगी.

ओटीपी से आएगी पारदर्शिता 

सबसे पहले, रेलवे ने जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकटिंग के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण शुरू किया. इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी आरक्षित टिकट प्राप्त करने के पहले दिन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ओटीपी-आधारित आरक्षण प्रणाली लागू की गई. यह दोनों पहल आम उपयोगकर्ताओं (रेल यात्रियों) द्वारा सफलतापूर्वक अपनाई गईं, जिससे आरक्षण प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हुई.

मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी 

रेलवे ने 17 नवंबर 2025 को आरक्षण काउंटरों पर ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया. वर्तमान में यह प्रणाली देश भर के कुल 52 ट्रेनों तक विस्तारित की जा चुकी है. इस व्यवस्था के तहत, जब कोई यात्री काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कराता है, तो आरक्षण फ़ॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है. सफल ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट की पुष्टि की जाती है.

तत्काल कोटे का रुकेगा दुरुपयोग   

आने वाले दिनों में यह ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली सभी शेष ट्रेनों पर लागू कर दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य तत्काल कोटे के दुरुपयोग को रोकना और वास्तविक यात्रियों को उच्च मांग वाले टिकटों तक बेहतर पहुंच प्रदान करना है. यह रेलवे टिकटिंग में पारदर्शिता, यात्री सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें: सोहेला गोली कांड का 20 साल बाद आया फैसला, सभी 32 आरोपी बरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close