विज्ञापन

5th Board Exam: कल से शुरू होगी 5वीं बोर्ड की परीक्षा, 13 लाख, 58 हज़ार अभ्यर्थी देंगे एग्‍जाम 

5th Board Exam: राजस्‍थान में 5वीं बोर्ड एग्‍जाम के ल‍िए 19 हजार 5 सौ 78 सेंटर बनाए गए हैं. सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक एक पारी में परीक्षा होगी. दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक घंटा अध‍िक समय म‍िलेगा. 

5th Board Exam: कल से शुरू होगी 5वीं बोर्ड की परीक्षा, 13 लाख, 58 हज़ार अभ्यर्थी देंगे एग्‍जाम 
प्रारंभ‍िक एवं माध्‍यम‍िक श‍िक्षा न‍िदेशक कार्यालय. (फाइल फोटो)

5th Board Exam: राजस्‍थान में 5वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं कल (7 मार्च) से शुरू हो रही हैं. श‍िक्षा व‍िभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इस वर्ष परीक्षा में कुल 13 लाख 58 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. प्रदेश भर में कुल 19 हजार 578 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. विद्यार्थियों की सुव‍िधा के ल‍िए उनके घर के नजदीक ही एग्जाम सेंटर बनाया गया है., ज‍िससे उन्हें ज़्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. 

सुबह 8 बजे से होगी परीक्षा 

5वीं बोर्ड की ये परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जाएगी, जो सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी. 2 घंटे 30 मिनट की अवधि में विद्यार्थी अपने ज्ञान और मेहनत का मूल्यांकन करवाएंगे. खास बात यह है कि 40% प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 

सेंटर पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम 

परीक्षा की सफलता के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मिलकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे पेपर लीक जैसी किसी भी घटना से बचा जा सके. इसके अलावा केन्द्रों पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, बैठने की उचित सुविधा और चिकित्सा सहायता जैसे मूलभूत प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं. परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रिय रहेंगी. शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह की कोई द‍िक्‍कत न आए. 

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से म‍िलने गए युवक को ब‍िजली के पोल से बांधकर पीटा, दर्दनाक मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close