विज्ञापन

रिश्वत में iPhone लेते हुए सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गिरफ्तार, राजस्थान में ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप

झालावाड़ में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता वीसी गोयल को कार्यालय में आईफोन लेते रंगे हाथ पकड़ा.

रिश्वत में iPhone लेते हुए सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गिरफ्तार, राजस्थान में ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप
आरोपी विष्णुचंद गोयल.

ACB Action: राजस्थान में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. झालावाड़ जलदाय विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. विभाग का अधीक्षण अभियंता ने ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में आईफोन मांगा था. ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी टीम कार्रवाई करने पहुंची. अधीक्षण अभियंता विष्णुचंद (वीसी) गोयल जब कार्यालय में आईफोन ले रहा था, तभी रंगे हाथ धर-दबोचा. परिवादी ने शिकायत दी थी कि ठेके के काम में आपत्तियां निकालकर नाजायज परेशान किया जाता है और काम से हटाने की धमकी दी जाती है. लगातार रिश्वत की डिमांड से परेशान ठेकेदार ने एसीबी में शिकायत की.  

7 जनवरी को दी थी शिकायत

ठेकेदार ने बताया कि पहले भी उससे अगस्त महीने में रिश्वत की डिमांड की गई. इसकी शिकायत लेकर ही वह अधीक्षण अभियन्ता विष्णु चन्द गोयल से मिला था. लेकिन उन्होंने शिकायत का समाधान करने की बजाय बकाया बिल पास करने और परेशान नहीं करने की एवज में एक आईफोन 16-प्रो की रिश्वत मांग ली. इसके बाद उसने 7 जनवरी को गोपनीय शिकायत दी. शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी ने रिश्वत मांगने की पुष्टि की.

आरोपी को पकड़ने के लिए एसीबी ने बिछाया जाल

एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा के सुपरविजन में एसीबी झालावाड़ चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत, पुलिस निरीक्षक साजिद खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल, एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और घर की तलाशी की कार्यवाही जारी है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया, "एसीबी की झालावाड़ चौकी को परिवादी ने 5 जनवरी को शिकायत दी थी. हैंडपम्प रिपेयर और पाइपलाइन लीकेज रिपेयरिंग समेत अन्य कार्य किया जा रहा है. रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद आज (9 जनवरी) परिवादी को एक आईफोन लेकर भेजा गया. इसके बाद आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया."

यह भी पढ़ेंः मानवेंद्र सिंह जसोल की यात्रा से हलचल, थार में तैयार करेंगे सियासी मैदान, बीजेपी-संघ की हरी झंडी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close