विज्ञापन

Rajasthan Accident: सड़क हादसे में दंपति‍ सहित 3 की मौत, र‍िश्‍तेदारी में जा रहा था पर‍िवार   

Rajasthan Accident: जालौर के पल्लू क्षेत्र के गांव दुधली में ओवरटेक करते समय कार की ट्रॉला से आमने-सामने टक्‍कर हो गई. 

Rajasthan Accident: सड़क हादसे में दंपति‍ सहित 3 की मौत, र‍िश्‍तेदारी में जा रहा था पर‍िवार   
हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षत‍िग्रस्‍त हो गई्.

Rajasthan Accident: राजस्‍थान के जालौर में भीषस सड़क हादसा हो गया, जिसमें दंपत‍ि सह‍ित 3 लोगों की मौत हो गई. दंपत‍ि रिश्तेदारी में  जा रहे थे. दंपति किराए पर कार लेकर रावतसर आ रहे थे. भारतमाला से उतरने के बाद पल्लू थाना क्षेत्र के दुधली गांव में ओवरटेक करते समय ट्रॉला से आमने-सामने टक्‍कर हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रॉला मौके पर छोड़क फरार हो गया. घटना की सूचना पर पल्लू पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों के शव को मोर्चरी में रखवाया.  

बेटे के होने वाले ससुराल जा रहा था दंपति‍  

जालौर निवासी लक्ष्मीनारायण पटवा अपनी पत्नी के साथ बेटे के होने वाले ससुराल में मिलने के लिए किराए की गाड़ी से रावतसर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार का हादसा हो गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी एक तरफ से पूरी तरह से पिचकी गई. दुर्घटना में दंपति के अलावा कार ड्राइवर की मौत हो गई. दुर्घटना में जालौर निवासी लक्ष्मी नारायण पटवा, उनकी पत्नी राजू देवी और कार चालक गंगाराम की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पल्लू पुलिस ने शवों को पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, और परिजनों को सूचना दी. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया.  

हादसे की वजह से कार के परखच्‍चे उड़ गए.

हादसे की वजह से कार के परखच्‍चे उड़ गए.

हादसे के बाद ट्रॉला ड्राइवर फरार   

पल्लू थाना के एएसआई परमिंदर का कहना है कि ट्रॉला और कार की दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो दुर्घटनाग्रस्त कार में एक महिला सहित दो लोगों के शव पड़े थे. शवों को पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. दोनों दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया गया. मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है, जिनके आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे.  

पासबुक पर लिखे नंबर से हुई श‍िनाख्‍त 

ट्रॉला और कार की भिड़ंत में महिला सहित तीन मौत के मामले में पल्लू पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी थी. इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त कार में एक बैंक की पास बुक मिली.  जिस पर लिखे नंबर पर जब कॉल किया गया तो परिजनों ने मृतकों की पहचान कर मृतकों के नाम पते पुलिस को लिखवाए. जालौर से पल्लू आने में परिजनों को 7 से 8 घंटे का समय कम से कम लगेगा.  परिजनों के आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में जहरीली गैस लीक से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हुई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close