विज्ञापन

Rajasthan Result: खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी जीतेगी या भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, समर्थकों में लगी 5 लाख की शर्त

Rajasthan Assembly By Elections Result 2024: खींवसर के नतीजे क्या होंगे, इसकी जानकारी तो शनिवार दोपहर तक सामने आएगी. लेकिन इससे पहले खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पार्टी की जीत पर 5 लाख का शर्त लग चुका है.

Rajasthan Result: खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी जीतेगी या भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, समर्थकों में लगी 5 लाख की शर्त
Khinvsar Election Result: खींवसर की आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल और भाजपा उम्मीदवार रेवंतराम डांगा, जीत पर लगी 5 लाख की शर्त.

Khinvsar Election Result: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly By Elections) के नतीजे कल यानी कि 23 नवंबर को जारी होगे. प्रदेश की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में खींवसर सीट के रिजल्ट पर सबकी निगाहें टिकी है. नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के मुखिया हनुमान बेनीवाल (Hanuman Baniwal) का गढ़ मानी जाती है. इस बार यहां से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल (Kanika Beniwal) आरएलपी के टिकट से मैदान में हैं. दूसरी ओर भाजपा ने बेनीवाल के सहयोगी रहे रेवंत राम डांगा (Revantram Danga) को मैदान में उतारा है. खींवसर में सालों बाद इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. क्योंकि कांग्रेस ने भी यहां से प्रत्याशी उतारा है. 

खींवसर के नतीजे क्या होंगे, इसकी जानकारी तो शनिवार दोपहर तक सामने आएगी. लेकिन इससे पहले खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पार्टी की जीत पर 5 लाख का शर्त लग चुका है. 

रतकुड़िया गांव में लगी शर्त

उपचुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार को  जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ कस्बे के गांव  रतकुड़िया गांव में हनुमान बेनीवाल के समर्थक डॉ. गणपत खोजा ने बेनीवाल के पक्ष में 5 लाख की शर्त  लगाई. वहीं मेड़ता प्रधान संदीप खोजा के चाचा ने रेवंतराम डांगा की जीत के लिये शर्त लगाई और जिसका रोकड़ पैसा भी जमा हुआ है.

जो जीतेगा उसका समर्थक ले जाएगा 10 लाख

बेनीवाल और रेवंतराम डांगा के समर्थक के 5 लाख का शर्त लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बेनीवाल और डांगा के समर्थन में लोग खुलेआम शर्तें लगाते नजर आ रहे हैं. जिसमें 5-5 लाख रुपए दोनों ही पार्टियों की जीत के प्रत्याशियों के समर्थकों ने लगाया है. दोनों में से जो भी प्रत्याशी जीतेगा उसका समर्थक वह 10 लाख रुपये ले जाएगा।

वायरल वीडियो में रुपयों से भरी थैली भी आ रही नजर

समर्थकों द्वारा लगाई जा रही शर्त के वीडियो में रुपयों से भरी हुई थैली भी दिखाई दे रही है. वहीं गांव की हथाई पर बैठे लोग खुले आम चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि अगर हनुमान बेनीवाल जीतेगा तो उसके समर्थक 10 लाख रुपया ले जाएंगे और अगर रेवंतराम डांगा जीतते हैं तो उनके समर्थक 10 लाख रुपए ले जाएंगे.

रतकुड़िया जाट बाहुल्य क्षेत्र, दोनों प्रत्याशी भी जाट

दरअसल रतकुड़िया जाट बाहुल्य क्षेत्र है, जहां पर उपचुनाव को लेकर जाटों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और दोनों ही जाट नेताओं के समर्थक आपस में शर्त लगाते खुलेआम दिखाई दे रहे हैं. अब देखना हो कि शनिवार को हनुमान बेनीवाल के समर्थक 10 लाख ले जाते हैं या भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा के समर्थक.

एडिशनल एसपी बोले- जांच के बाद होगी कानून सम्मत कार्रवाई

वहीं इस वायरल वीडियो के बारे में ग्रामीण एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत से एनडीटीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह वीडियो देखा है और वायरल वीडियो की जांच करवा कर जो भी कानून सम्मत कार्यवाही होगी वह की जाएगी.

यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कल, 7 सीटों पर 69 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला, इन हॉट सीटों पर सबकी नजर 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close