
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश का सियासी पारा हाई है. सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा और अन्य दलें अपने-अपने प्रत्याशियों को फाइनल कर रहे हैं. भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी है. जिसमें कुल 126 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी तक तीन लिस्ट जारी की है, इन तीन लिस्टों में पार्टी में 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार को तय कर दिया है. भाजपा की लिस्ट के बाद पार्टी में कई सीटों से बगावत की खबरें सामने आई. जबकि कांग्रेस से अभी तक वैसी बगावत की खबरें सामने नहीं आई है. कांग्रेस की लिस्ट में कोई खास चौंकाने वाला नाम भी नहीं है.
लेकिन अब कांग्रेस की अगली लिस्ट से विधायकों से टिकट काटे जाने की चर्चा है. इस बीच शनिवार शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चुनाव प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए. इन तीनों नेताओं के एक साथ दिल्ली रवाना होने को लेकर प्रदेश की सियासी हलचल बढ़ गई है.
मालूम हो कि कांग्रेस की तीन लिस्टों के बाद भी महेश जोशी, शांति धारीवाल सहित कई मंत्रियों को अभी तक टिकट नहीं मिला है. इन नेताओं के लिए खतरे की घंटी बज रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनका टिकट कट सकता है. अब देखना है कि दिल्ली की बैठक में पार्टी क्या रणनीति तय करती है.
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं, पायलट गुट के इन नेताओं को मिला टिकट