विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 29, 2023

सीपी जोशी ने तालिबान से की कांग्रेस सरकार की तुलना, बोले- 'राजस्थान में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया उसे लोग भूलेंगे नहीं'

सीपी जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'इसके लिए कौन जिम्मेदार है. क्या यह राजस्थान है या तालिबान? लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. राज्य में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया, उसे लोग नहीं भूलेंगे.'

Read Time: 3 min
सीपी जोशी ने तालिबान से की कांग्रेस सरकार की तुलना, बोले- 'राजस्थान में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया उसे लोग भूलेंगे नहीं'
सीपी जोशी (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी ने रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार के शासन की तुलना इस्लामी कट्टरपंथी समूह तालिबान के शासन से करते हुए कहा कि राज्य में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया है, उसे लोग भूलेंगे नहीं. बता दें, राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

जोशी ने कहा, सीएम अशोक गहलोत उदयपुर में भगवा झंडों पर प्रतिबंध लगाने, सीकर में राम दरबार को तोड़ने, एक समुदाय के त्योहारों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और उन्हें हजारों की संख्या में इकट्ठा होने और डीजे बजाने की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि दूसरे समुदाय को यह अनुमति नहीं दी गई.

सीपी जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'इसके लिए कौन जिम्मेदार है. क्या यह राजस्थान है या तालिबान? लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. राज्य में जिस तरह से तुष्टिकरण किया गया, उसे लोग नहीं भूलेंगे.'

जोशी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार उन गारंटी को देने में विफल रही,जिनके साथ वह राज्य की सत्ता में आई थी, जबकि भाजपा ने वहीं किया जिसका उसने वादा किया था. उन्होंने कहा कि लोगों में कांग्रेस के प्रति अविश्वास है, क्योंकि उसने उन्हें गुमराह किया और जो वादे किये थे, उसके खिलाफ काम किया.

सीपी जोशी ने कहा, कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि सीएम गहलोत के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार बढ़ने से राजस्थान में महंगाई सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे महंगे हैं और वाहन कर भी अधिक है.

जोशी ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि वह पूरे पांच साल तक बिजली दरें नहीं बढ़ाएगी, लेकिन बिजली बिल पर एक दर्जन से अधिक अन्य शुल्क बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल दिया.उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जनादेश के साथ सरकार बनाएगी.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा नेता बिना तथ्यों के बयान देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत शिविर लगाकर केंद्र की दोषपूर्ण नीतियों के कारण जनता को महंगाई से राहत दी है.

उन्होंने कहा कि राज्य विकास दर के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है और इसने समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए नीतियां बनाई हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस की जन केन्द्रित योजनाओं से भाजपा नेता घबरा गये हैं और अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सचिन पायलट की राह में मुश्किलें, टोंक में AAP के गेम प्लान पर टिकीं सबकी नजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close