राजस्थान में पूरक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रिकॉर्ड 1.47 लाख आवेदन आए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा- 2023 के लिए अब तक वंचित पात्र लोगों को पूरक मतदाता सूची में जोड़ने के लिए चला अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया. अभियान अवधि में प्रदेशभर में एक लाख 47 हजार से अधिक मतदाताओं ने फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है.
गौरतलब है राजस्थान में 25 नवंबर को एक चरण में मतदान होने हैं और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. वोटरों के पूरक मतदाता सूची में रिकॉर्ड संख्या में नाम जुड़वाने के आवेदन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाता कितने उत्साहित हैं.
चुनाव विश्लेषकों की मानें तो चुनाव में सत्तासीन सरका के खिलाफ एंटी इनकंवैंसी फैक्टर मजबूत हो और मतदान का औसत सामान्य से अधिक होता है तो सरकार बदलने की पूरी संभावना होती है. ऐसी मान्यता है कि वोट फीसदी में वृद्धि मतलब सत्तासीन सरकार की कुर्सी फिसली.
उल्लेखनीय है राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में अब तक पांच करोड़ 27 लाख 96 हजार 733 मतदाता दर्ज हैं. राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-जनता को पसंद आ रहा 7 गारंटी वाला चुनावी दांव! CM गहलोत ने कहा- 'थैंक्यू'