
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को सता रही हैं. साथ ही कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी गरीबों के नाम पर अमीरों की मदद कर रहे हैं. खरगे सोमवार को जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत के नामांकन के लिए पहुंचे थे. नामांकन के बाद उन्होंंने जोधपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
खरगे ने कहा कि अच्छा काम करने से जनता को ही फायदा होता है, उसका लाभ मुख्यमंत्री या कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर तो नहीं जाएगा, लेकिन चंद लोग, जनता का भला नहीं चाहते. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी जहां जाते हैं वहां पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) या इनकम टैक्स वालों को भेज देते हैं.
खरगे ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई...मोदी साहब जहां जाते हैं, पहले इन तीन एजेंसियों को प्रचार के लिए भेज देते हैं. उनको भेजकर फिर बाद में वे जाकर भाषण देते हैं. उन्होंने आगे कहा, मैं यही कहना चाहता हूं कि गरीबों के नाम पर अमीरों को जो पैसा दिया जा रहा है, वह मोदी साहब दे रहे हैं. गरीबों को नहीं दे रहे, अपने दोस्तों को दे रहे हैं.
इससे पहले, सीएम अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि‘पूरे देश में ईडी का आतंक है, इस चुनाव मेंयह मुद्दा बनेगा. उन्होंने कहा कि जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को तंग किया जा रहा है. चुनाव में माहौल हमारे पक्ष में है और सत्ता पक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें- करीब 12 करोड़ रुपये के मालिक हैं CM गहलोत, नहीं है कोई गाड़ी, लेकिन पिछले 10 साल में 7 गुना बढ़ी संपत्ति