
राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने एक और मौका देते हुए रविवार को पत्र जारी कर चेतावनी दी है.
रंधावा ने पत्र में यह भी लिखा है कि सभी बागी कांग्रेसी नेता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का समर्थन प्रदान करते हुए पार्टी के पक्ष में प्रचार में शामिल होकर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान प्रदान करें. रंधावा ने कांग्रेस पार्टी के उन पदाधिकारी व वरिष्ठ नेताओं को भी पत्र जारी कर चेतावनी दी है, जो कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का प्रचार एवं समर्थन करने की बजाय किसी अन्य अथवा बागी प्रत्याशी के समर्थन एवं प्रचार में शामिल हो रहे हैं.
गौरतलब है कांग्रेस द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान के बाद कई कांग्रेसी नेता, संभावित उम्मीदवार और टिकट जाने से नाराज होकर बागी हो गए थे और उन्होंने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़े गए, जिससे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ माहौल बिगड़ गया है, जिससे कांग्रेस को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मान-मनौवल्ल के बाद कुछ बागी कांग्रेस नेताओं ने नामांकन वापस भी लिया था.
ये भी पढ़ें- चार सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला, यहां एक ही परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे चुनाव