विज्ञापन
Story ProgressBack

आक्या, बैरवा, युनूस खान... राजस्थान के वो बागी जो पलट सकते हैं गेम; देखें कांग्रेस, भाजपा के बागियों की List

Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार 9 नवंबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. नाम वापसी के अंतिम दिन कई बागी नेताओं ने नाम वापस लिया है. लेकिन अब भी कई बागी नेता निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं, देखें भाजपा, कांग्रेस के बागी नेताओं की लिस्ट.

Read Time: 3 min
आक्या, बैरवा, युनूस खान... राजस्थान के वो बागी जो पलट सकते हैं गेम; देखें कांग्रेस, भाजपा के बागियों की List
राजस्थान चुनाव के भाजपा, कांग्रेस के बड़े बागी नेता, जो बिगाड़ देंगे गेम.

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रंग में रंग चुका है. प्रत्याशियों के नामांकन और नामवापसी के बाद अब प्रचार अभियान का दौर जारी है. कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आप, आरएलडी सहित अन्य दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इन प्रत्याशियों के लिए उनकी पार्टी के बड़े नेता भी रैली और सभाएं कर रही हैं. लेकिन इन भाजपा, कांग्रेस जैसी प्रदेश की बड़ी पार्टियों के दर्जनों प्रत्याशियों की चिंता उनके पुराने साथी ही हैं. जो टिकट नहीं मिलने पर बागी तेवर अपनाते हुए चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कई बागी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस तो ले लिया, लेकिन कई बड़े बागी नेता  Rebels of BJP, Congress अभी भी चुनावी मैदान में हैं. जो कई सीटों पर गेम बिगाड़ सकते हैं. 

बागी नेताओं की लिस्ट तो बहुत लंबी हैं, लेकिन इसमें कुछ ऐसे चेहरे हैं, जिनकी पार्टी के साथ-साथ खुद की एक स्वतंत्र पहचान हैं, ये नेता ऐसे हैं जो पहले विधायक रह चुके हैं. क्षेत्र में इनकी अच्छी पकड़ है. लेकिन इस बार पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में इन नेताओं से पार्टी के साथ-साथ पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी भी खौफ खा रहे हैं. 

यहां देखें भाजपा, कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों की लिस्ट

कांग्रेस के मजबूत बागी जो अब भी मैदान में

1. खिलाड़ीलाल बैरवा
2. जोहरीलाल मीणा
3. रामलाल मेघवाल
4. नरेश मीणा
5. फतेह खान
6. श्रीगोपाल बहेती
7. ओम बिश्नोई
8. दुर्ग सिंह चौहान
9. देवाराम रोत
10. हबीब उर रहमान
11. करुणा चांडक
12. मनोज चौहान
13. आलोक बेनीवाल
14. सुनिल परिहार
15. कैलाश मीणा
16. राजकरण चौधरी
17. अजीजुद्दीन आजाद
18. वीरेन्द्र बेनीवाल
19. राकेश बोयत
20. रामनिवास गोयल
21. महेन्द्र बारजोड
22. गोपाल गुर्जर

भाजपा के बागी जो अब निर्दलीय मैदान में

1. यूनूस खान
2. चन्द्रभान आक्या
3. प्रियंका चौधरी
4. रविन्द्र भाटी
5. राजेन्द्र भादू
6. राजेन्द्र भाम्बू
7. राजेन्द्र नायक
8. ताराचंद धायल
9. कैलाशराम मेघवाल
10. आशा मीणा
11. गुलाब सिंवर
12. जीवाराम चौधरी
13. विजय कुमार मीणा
14. जसवीर सिंह खरवा
15. इन्द्र सिंह
16. हिम्मत सिंह राजपुरोहित
17. प्रभुदयाल सारस्वत
18. भवानी सिंह राजावत
19. मुकेश गोयल
20. बंशीधर बाजिया
21. आशुसिंह सुरपुरा
22. पवनी मेघवाल
23. रामचन्द्र सुनेरीवाल 
24. रितु बनावत
25. जितेन्द्र मीणा
26. अशोक कोठारी
27. ज्ञानचंद सारस्वत
28. रुपेश शर्मा
29. मधुसूदन भिंडा
30. योगी लक्ष्मण नाथ 
31. कैलाश चंद मेघवाल (पिलानी)

यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनावः नामांकन वापसी के अंतिम दिन कई बागियों ने वापस लिया नामांकन, देखें बड़े नामों की List

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close