विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: काउंटिंग से पहले जानिए 2018 में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले 10 दिग्गजों को

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट के लिए अभी पांच दिन और इंतजार करना होगा. लेकिन इंतजार के बीच जानिए राजस्थान के उन नेताओं के बारे में जिन्होंने पिछली बार के चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

Read Time: 3 min
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: काउंटिंग से पहले जानिए 2018 में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले 10 दिग्गजों को
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शनिवार 25 नवंबर को हुआ. अब नतीजों का इंतजार है. प्रदेश की सभी 199 सीटों पर शनिवार को देर शाम तक वोटिंग के बाद चुनाव आयोग ने एक दिन बाद मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी किया. चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में इस बार राजस्थान में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई है. इस आंकड़े पोस्टल वोटिंग का आंकड़ा शामिल है. इस तरह पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में राजस्थान में इस बार मतदान अधिक हुआ है.

इस बार राज्य में 0.74 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. मतदान के बाद अब सबकी नजरें नतीजों पर टिकी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ राजस्थान में भी वोटों की गिनती की 3 नवंबर को होगी. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो रहे पांच राज्यों के इस चुनाव को केंद्र की सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट के लिए अभी पांच दिन और इंतजार करना होगा. लेकिन इंतजार के बीच जानिए राजस्थान के उन नेताओं के बारे में जिन्होंने पिछली बार के चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.


2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ था.  2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ मिलकर राज्य सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे. 2018 में मराजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे अधिक 99 सीटों पर जीत मिली थी. 

एक नजर में देखें 2018 का परिणाम

कांग्रेस- 99
भाजपा- 73
बसपा- 06
रालोपा- 03
माकपा- 02
बीटीपी- 02
रालोद - 01
निर्दलीय - 13

मौजूदा स्थिति
कांग्रेस - 108
भाजपा- 70
रालोपा- 03
निर्दलीय - 13
माकपा - 02
बीटीपी - 02
रालोद - 01

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की 10 सबसे बड़ी जीत.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की 10 सबसे बड़ी जीत.


कैलाश मेघवाल भाजपा से हो चुके निष्कासित

2018 के चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल अब भाजपा से निष्कासित किए जा चुके हैं. राज्य में चुनाव से पहले कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल को नंबर-1 भष्टाचारी कहा था. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ भी की थी. इस कारण भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में मतदान के बाद भाजपा ने की समीक्षा बैठक, कहा- भारी जनादेश के साथ बनाएंगे सरकार
भाजपा का धार्मिक कार्ड नहीं चला... CM गहलोत बोले- कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close