
Weather Today in Rajasthan: हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण राजस्थान समेत उत्तरी राज्यों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है, लेकिन होली से पहले गर्मी का अहसास होने लगेगा. पिछले 24 घंटे में सर्द हवाओं का असर कम होने लगा है. बीती रात ही पारा 3.5 डिग्री बढ़ गया. आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 7 मार्च से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. होली तक रात का तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है, यानी एक सप्ताह में पारे में करीब 10 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
फतेहपुर में ठंड का कहर जारी
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 20 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
राजस्थान मौसम अपडेट 6 मार्च
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 6, 2025
*🔷राज्य में आगामी 4-5 दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।*
*🔷आगामी 48 घंटो के दौरान अधिकांश भागों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।*
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर
होली पर कड़े तेवर से डराएंगे सूर्यदेव
मौसम विभाग के अनुसार 7 से 10 मार्च के दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 17-18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 11 मार्च को तापमान में और वृद्धि होगी. जिसमें अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा़
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 16.9 डिग्री, जयपुर में 15.7 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 13.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री, बाड़मेर में 14.4 डिग्री, जैसलमेर में 14.6 डिग्री, जोधपुर में 11 डिग्री, बीकानेर में13.6 डिग्री, चूरू में 8.9 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
आगामी सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार होली तक तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिससे अधिकतम 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे ठंड का असर कम होने के साथ-साथ गर्मी में इजाफा होगा. इससे रात के साथ दिन में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी. विभाग के अनुसार 7-8 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी और होगी. और गर्म हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा. जो होली तक बरकरार रहेगा.
यह भी पढ़ें: रोहित गोदारा ने बिजनेसमैन से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दिया प्रोटेक्शन... फिर थमा दिया 76 लाख का बिल