Radheshyam Ganganagar Passes Away: राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का शनिवार को निधन हो गया. राधेश्याम बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने राधेश्याम गंगानगर को श्रद्धांजलि दी है. राधेश्याम राजस्थान के गंगानगर जिले के रहने वाले थे. 1990 के दशक में वो गंगानगर जिले से बड़े नेता थे. राधेश्याम गंगानगर के बेटे वीरेंद्र राजपाल ने उनके निधन की पुष्टि की. आपको बता दें कि राधेश्याम गंगानगर श्रीगंगानगर की राजनीति में एक बड़ा नाम थे. उन्होंने 1993 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत को विधानसभा चुनाव में पराजित किया था इस जीत के बाद वह पूरे देश में विख्यात हो गए थे. राधेश्याम गंगानगर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक नेताओं ने निधन पर शोक व्यक्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का आज सुबह निधन हो गया. वे कई समय से बीमार चल रहे थे. कल उन्हें श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें जयपुर ले जाया गया और आज करीब 6:30 बजे उनका निधन हो गया.
2018 में लिया था राजनीति से संन्यास
राधेश्याम गंगानगर ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव में करारी हार मिली ऐसे में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया और अपने बेटे वीरेंद्र राजपाल को राजनितिक बागडोर सौंपी. बता दे कि राधेश्याम गंगानगर चार बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके थे।
राज्य के प्रमुख नेताओं ने जताया शोक
राधेश्याम गंगानगर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी सहित अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. राधेश्याम गंगानगर के निधन का समाचार मिलते ही उनके निवास स्थान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं.
यह भी पढ़ें - नेता प्रतिपक्ष का पद, ED कार्रवाई का डर; वो 4 कारण जिसके चलते महेंद्रजीत मालवीय कांग्रेस छोड़ भाजपा में हो रहे शामिल