विज्ञापन

Rajasthan: 1 लाख असली नोट के बदले 5 लाख के नकली नोट देने का दावा किया, बैग खोला तो निकला साबुन, 3 ठग गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को विश्वास में लेने के लिए नकली नोटों की जगह असली नोट दिखाते और उन्हें बाजार में चलाकर भी प्रमाणित करते थे. इसके बाद पीड़ित लालच में आकर पैसे दे देता था.

Rajasthan: 1 लाख असली नोट के बदले 5 लाख के नकली नोट देने का दावा किया, बैग खोला तो निकला साबुन, 3 ठग गिरफ्तार 
पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है

Jaipur News: जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने नकली नोटों के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाती थी. आरोपी इंस्टाग्राम पर एक लिंक भेजते थे, जिस पर क्लिक करने के बाद एक वॉट्सऐप नंबर प्राप्त होता था. जब कोई व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क करता तो आरोपी खुद को नकली करेंसी सप्लायर बताते और असली जैसे दिखने वाले नकली नोट देने का दावा करते थे.

ठगों ने इंस्टाग्राम पर भेजा था लिंक

आरोपी लोगों को विश्वास में लेने के लिए नकली नोटों की जगह असली नोट दिखाते और उन्हें बाजार में चलाकर भी प्रमाणित करते थे. इसके बाद पीड़ित लालच में आकर पैसे दे देता था. इसी तरीके से ठगी का शिकार हुए खेमचंद सोनी ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को उनके इंस्टाग्राम पर एक लिंक आया जिसे क्लिक करने पर वॉट्सऐप नंबर प्राप्त हुआ. बातचीत में सामने वाले ने कहा कि उनके पास “सेकेंड करेंसी” है और वे एक लाख के बदले पांच लाख रुपए दे सकते हैं.

पुलिस ने तीन ठगों को पकड़ा 

खेमचंद से संपर्क करने के बाद आरोपी दो लड़कों को एक्टिवा पर भेजते हैं, जो 25 हजार रुपए लेकर एक पार्सल थमा देते हैं. जब खेमचंद ने पार्सल खोला तो उसमें नकली नोटों की जगह साबुन मिला. इसी तर उनके भाई से भी 80 हजार रुपए ठग लिए गए जिसके बदले चार लाख के नकली नोट देने का वादा किया गया था. ठग पैसे लेकर फरार हो गए और नकली पार्सल पकड़ा गए. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और ठगी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है. 

यह भी पढ़ें - जोधपुर के ओसियां में JEN ने की आत्महत्या, 3 साल पहले ही लगी थी नौकरी, पुलिस कर रही जांच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close