Rajasthan: सोमवार (19 अगस्त) को रक्षाबंधन है. राजस्थान सीमा में महिलाएं और लड़कियां फ्री में रोडेवेज बस में यात्रा कर सकेंगी. रविवार (18 अगस्त) रात 12 बजे से सोमवार (19 अगस्त) रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिया है.
पिछली बार 7 लाख बहनों ने मुफ्त में यात्रा की थी
पिछले साल रक्षाबंधन पर राजस्थान में करीब 7 लाख बहनों ने मुफ्त में रोडवेज बसों पर यात्रा की थीं. आदेश में कहा गया, "19 अगस्त 2014 को राजस्थान की सभी महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगग की राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वों और भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में फ्री यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है.
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश की बहनों को सौगात | रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर प्रदेश की समस्त बहनों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय… pic.twitter.com/Iafb8xcS9l
— CMO Rajasthan (@RajCMO) August 17, 2024
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रहेगी विशेष सुविधा
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रोडवेज प्रशासन ने महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है, जिससे महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान नहीं होना पड़े. रोडवेज बसों में अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं. महिलाओं को बसों में सुव्यवस्थित तरीके से बसों में बैठाया जा सके, उन्हें कोई परेशानी न हो. परिचालक एक दिन के लिए नि:शुल्क यात्रा के लिए टिकट जारी करेंगे.