Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अपने निवास पर जोधपुर भरतपुर और उदयपुर संभाग के विधायकों के साथ बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से सर्वांगीण विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए आधारभूत विकास के साथ ही प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं का लक्ष्य समाज के अन्तिम व्यक्ति को राहत पहुंचाते हुए उत्थान और कल्याण सुनिश्चित करना है.
मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों का करें प्रभावी संचालन
मुख्यमंत्री ने विधायकों को मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों के संचालन, अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना और खेलो इंडिया अभियान की तैयारी के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देंश दिए. साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों, योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए.
आज मुख्यमंत्री निवास पर भरतपुर संभाग के मंत्रिगण एवं विधायकों के साथ बैठक ली।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 29, 2024
इस अवसर पर डबल इंजन सरकार द्वारा भरतपुर संभाग में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास हेतु भावी योजनाओं पर सार्थक विचार-विमर्श भी किया… pic.twitter.com/EsYJLTMCgP
शर्मा ने कहा कि विधायकों के कार्यों से ही क्षेत्र में बदलाव आता है और जनता का विश्वास कायम होता है. उन्होंने विधायकों के सुझावों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्माण कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए.
निवेश प्रस्तावों की क्रियान्विति के लिए उठाएं कदम
सीएम ने विधायकों से कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू को अपने क्षेत्र में धरातल पर उतारने के लिए जिला कलक्टर के साथ निरन्तर बैठक करें. साथ ही, प्रत्येक जिले में पंच गौरव कार्यक्रम के तहत एक जिला-एक उपज, एक जिला-एक प्रजाति,
एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक पर्यटन स्थल और एक जिला-एक खेल की नियमित मॉनिटरिंग कर इन्हें बढ़ावा देवें. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी 10 नवीन नीतियों का भी प्रचार-प्रसार किया जाए. लखपति दीदी योजना के तहत लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर निरन्तर कार्यक्रम की समीक्षा करें.