Rajasthan News: देशभर में 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Election 2024 Result) आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) मेहंदीपुर बालाजी में मत्था टेकने पहुंचे गए हैं. इस दौरान उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) भी नजर आए, जिन्होंने एक साथ बालाजी धाम में पूजा अर्चना की.
हीटवेव के दौरान अच्छी बारिश की कामना
पूजा अर्चना के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश के सीएम शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, और देश तेज रफ्तार से प्रगति की ओर बढ़ता चला जाएगा.' मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि 'मैंने मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी महाराज से प्रार्थना की है कि देशभर में जारी इस हीटवेव के दौरान अच्छी बारिश हो, ताकि लोगों को राहत मिल सके और किसानों की फसल अच्छी हो सके.'
श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 31, 2024
बरनउँ रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।
आज श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के पूर्ण विधि विधान से पावन दर्शन पूजन किया व महंत नरेश पुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बालाजी महाराज समस्त प्रदेशवासियों का मंगल व कल्याण करे, मेरी यही… pic.twitter.com/TSgNtMtLKI
सीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि. बरनउं रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि. आज मेहंदीपुर बालाजी महाराज के पूर्ण विधि विधान से पावन दर्शन पूजन किया व महंत नरेश पुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. बालाजी महाराज समस्त प्रदेशवासियों का मंगल व कल्याण करे, मेरी यही प्रार्थना है. इस सुअवसर पर लोकसभा अध्यक्ष व कोटा बूंदी-लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उपस्थित रहे.'
ये भी पढ़ें:- 'हीटवेव से मौत का आंकड़ा छिपा रही राजस्थान सरकार', PCC चीफ बोले- 'रोजाना 20-25 शव...'