Rajasthan News: गांव हो या शहर हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह सके. इसी सपने को पूरा करने के लिए पाली जिले में जोधपुर रॉड स्थित घुमटी के निकट करीब 9 साल पहले मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू की गई. इसमें डेढ़ लाख और 3 लाख से अधिक आय वर्ग के लोगों को फ्लैट देने का सपना दिखाया गया था, जो आज तक पूरा नहीं किया गया है. आवेदक अपने आशियाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं.
50 बीघा जमीन पर बनने थे 1056 फ्लैट
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को किराए के घरों से मुक्ति दिलाकर उन्हें किस्तों में कम कीमत पर खुद का फ्लैट उपलब्ध करवाने के लिए वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत शहर के जोधपुर रोड घुमटी के निकट 4.6 हेक्टेयर भूमि लगभग 50 बीघा जमीन पर 1056 फ्लैट बनने थे, प्रोजेक्ट में एलआईजी के 368 डब्ल्यूएस मकान बनने थे. 2 BHK की कीमत 6 लाख 33 हजार 840 रुपए रखी. इसमें 2 लाख 72 हजार का केंद्रीय अनुदान था. वहीं 1 BHK की कीमत 4 लाख 19 हजार 376 रुपए रखी. जिसमें डेढ़ लाख का अनुदान था.
9 साल से पहले शुरू हुई योजना अबतक अधूरी
करीब 800 शहवासियों ने इसके लिए आवेदन किया. लेकिन स्थिति यह है कि 9 साल का लम्बा समय गुजर जाने के बाद भी इन फ्लैट का काम पूरा नहीं हो सका है. अभी भी आधे-अधूरे फ्लैट ही नजर आ रहे हैं. NDTV की टीम जब मुख्यमंत्री जन आवास योजना की हकीकत जानने मौके पर पहुंची, तब वास्तविक स्थिति कुछ और ही नजर आयी. मुख्यमंत्री जन आवास योजना 9 साल पहले शुरू हुआ, जिसे 2022 तक पूरा करना था. लेकिन अभी भी काम चालू है, 1056 फ्लैट के प्रोजेक्ट में 250 फ्लैट ही बने हैं. उनकी भी फिनिशिंग बाकी है.
इन लाभार्थियों के फ्लैट तैयार
वहीं नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज का कहना है कि फ्लैट को लेकर कुछ लोगों ने ही अपने पैसे जमा करवाये हैं. बाकी किसी ने भी नहीं करवाए है. 37 लाभार्थियों ने रुपये जमा करवाए है, उनके फ्लैट तैयार है, जिन लोगों को फ्लैट आवंटन होने के बाद भी रुपए जमा नहीं करवाए है. जबकि उनको कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, 2 दिन पहले एक ओर पब्लिक नोटिस जारी किया गया है. उनको कह दिया गया है कि जो भी बकाया है वह जल्द जमा करा दें. ठेकेदार जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर सके, जल्द ही सभी फ्लैट तैयार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- एक अकेला भालू दो बाघ पर भारी! रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भालू की गुर्राहट से भाग खड़े हुए बाघ; देखें VIDEO