विज्ञापन

सलमान खान को राजस्थान कोर्ट ने नोटिस भेजकर किया तलब, बीजेपी नेता ने दायर किया परिवाद

सलमान खान के खिलाफ राजस्थान में एक और परिवाद दायर किया गया है. जिसमें कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस भेजकर तलब किया है.

सलमान खान को राजस्थान कोर्ट ने नोटिस भेजकर किया तलब, बीजेपी नेता ने दायर किया परिवाद
Salman Khan

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान की परेशानियां लगातार राजस्थान में बढ़ती जा रही है. एक ओर जहां काला हिरण केस में सलमान खान अब तक नहीं निकल पाए हैं. वहीं अब सलमान खान के खिलाफ राजस्थान में एक और परिवाद दायर किया गया है. जिसमें कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस भेजकर तलब किया है. दरअसल, कोटा जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और राजश्री पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी किया है. 

यह नोटिस उस परिवाद पर जारी हुआ है जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता  इंद्र मोहन सिंह हनी द्वारा दायर किया गया था. जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सलमान खान और पान मसाला कंपनी को तलब किया है.

क्या है परिवाद

परिवाद में कहा गया है कि राजश्री पान मसाला कंपनी व अभिनेता सलमान खान  द्वारा “केसर युक्त इलायची” व केसर युक्त पान मसाला के नाम पर भ्रामक विज्ञापन किया जा रहा है, जबकि केसर का मूल्य 4 लाख रूपये किलो है तों 5 रूपये के पाउच मे कैसे मिल सकता है, इससे  जनता को भ्रमित किया जा रहा है और युवा वर्ग पान मसाला खाने की ओर आकर्षित होकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहा है. सलमान खान, जो राजश्री पान मसाले के ब्रांड एंबेसडर हैं, को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर 2025 को निर्धारित की गई है.

अवार्ड वापस लेने की सरकार से मांग

परिवादी की मांग है कि ऐसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों के प्रचार पर तत्काल रोक लगाई जाए, विज्ञापन प्रतिबंधित किए जाएं, और सलमान खान को अब तक मिले सरकारी राष्ट्रीय अवॉर्ड वापस लिए जाएं, क्योंकि वे भ्रामक और स्वास्थ्य विरोधी उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान धर्मांतरण क़ानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close