
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को दौसा जिले के कलेक्ट्रेट में अनोखा नजारा देखने को मिला. ब्राह्मण गाडरवाड़ा के ठाकुर जी मंदिर के पुजारी भगवान की मूर्ति लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने मंदिर की जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे और रास्ता बंद करने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. पुजारियों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की.
झालर बजाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे पुजारी
पुजारी ठाकुर जी की मूर्ति के साथ कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से झालर बजाते हुए अंदर दाखिल हुए. कलेक्टर चैंबर के बाहर धरना देकर उन्होंने नारेबाजी की. उनका कहना था कि मंदिर की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. मंदिर तक आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है. इस प्रदर्शन को देखने के लिए कलेक्ट्रेट में श्रद्धालु और आम लोग जमा हो गए.
मंदिर की जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं
पुजारियों ने कहा कि मंदिर भगवान का घर है. उसकी जमीन पर किसी का कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा. धरना करीब एक घंटे तक चला. इस दौरान पुजारियों ने प्रशासन पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.
पुलिस ने हटाया, एडीएम को सौंपा ज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ठाकुर जी की मूर्ति सहित पुजारियों को कलेक्टर चैंबर से हटाया. इसके बाद पुजारियों ने एडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि मंदिर की जमीन से अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए. पुजारियों ने साफ कहा कि वे ठाकुर जी की जमीन को हर हाल में बचाएंगे.
प्रदर्शन की चेतावनी
पुजारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे. इस अनोखे विरोध ने पूरे दौसा में चर्चा बटोर ली है.
यह भी पढ़ें- SMS अस्पताल में अग्निकांड पर FSL की रिपोर्ट, बताया आग का कारण और फैली थी कौन सी जहरीली गैस