Rajasthan Assembly Election 2023: सरहदी जिले श्रीगंगानगर की सादुलशहर विधानसभा में कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी जता रहे ओम बिश्नोई ने टिकट कटने से नाराजगी जताते हुए निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी ने सादुलशहर विधानसभा में मौजूद विधायक जगदीश जांगिड़ पर विश्वास जताते हुए उन्हें एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है. यहां से जगदीश ने भाजपा प्रत्याशी को करीब 10 हजार वोट से पराजित किया था.
पिछली बार भी लड़े थे निर्दलीय
आपको बता दें कि ओम बिश्नोई ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी जताई थी लेकिन पार्टी ने जगदीश जांगिड़ को टिकट दिया था.
विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें अंतिम समय तक टिकट देने का भरोसा दिया लेकिन टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार नशाखोरी, सिंचाई पानी और शिक्षा के मुद्दों पर वे जनता के बीच में जायेंगे, इलाके में नशाखोरी बंद करवाकर शिक्षा का हब बनाया जायेगा.
बिश्नोई ने आगे कहा कि पिछले पांच सालो में लगातार जनता में सक्रिय रहे हैं और इसका फायदा चुनाव में उन्हें निश्चित रूप से मिलेगा. यही नहीं आगामी चार नवंबर को उन्होंने नामांकन भरने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें- Exclusive: इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों बाहरी की बजाय पार्टी नेताओं के करीबियों को दिया टिकट, जानिए वजह?