
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने सोमवार को जयपुर में विधानसभा चुनाव में प्रचार का आगाज करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस सरकार ने रोक दिए थे, राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही वो सब काम शीघ्र पूरे करेंगे. राजे भाजपा के मालवीयनगर प्रत्याशी काली चरण सराफ के कार्यालय उद्घाटन समारोह में बोल रही थी. बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने हैं और चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे.
)
वसुंधरा राजे
चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजे ने कहा कि गहलोत सरकार ने जयपुर के रिंग रोड़ का काम दिया है, भाजपा सरकार आते ही यह काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि द्रयवती नदी जिसे कांग्रेस सरकार ने वापस गंदा नाला बना दिया, उसे फिर से रोशन करेंगे. साथ ही, उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना से जयपुर सहित कई ज़िलों की प्यास बुझाएंगे.
राजे ने कहा, सीएम गहलोत को पता है कांग्रेस तो आनी नहीं है, बोलने में क्या जाता है. वैसे यह वादा भी उनके भाई राहुल के उस वादे जैसा ही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ़ किया जाएगा, लेकिन पूरे पांच साल निकल गये पर आज तक तो किसानों का कर्ज माफ़ नहीं हुआ.

जयुपर में चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलती हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
राजे ने जोड़ते हुए प्रियंका से पूछा, आपको महिलाओं की इतनी ही चिंता है तो क्या आपने आपकी कांग्रेस सरकार से पूछा कि महिला अत्याचार में राजस्थान देश में पहले नंबर पर क्यों हैं? क्या आपने आपकी कांग्रेस सरकार से पूछा कि मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान देश भर में बदनाम क्यों है. इस समारोह में सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद थे.
ये सभी पढ़ें-डैमेज कंट्रोल में सफल रहे विजय बैंसला, राजेन्द्र गुर्जर के बदले सुर, बोले, 'मैं तो पार्टी का सिपाही हूं'