
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज अंतिम दिन था. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के सरदारपुरा सीट से नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल गया नामांकन के बाद आयोजित नामांकन सभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित किया.
पानी जैसे हैं गहलोत, जैसा रंग डालो...
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को सता रही हैं. सरदारपुरा प्रत्याशी अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि सभी गहलोत के काम को अच्छा मानते हैं, वो पानी की तरह है, जैसा रंग डालो वैसा हो जाते है.
गहलोत से जनता करती है प्यार
खरगे ने कहा, मैं भी 53 साल से चुनकर आ रहा हूं, लोगों का प्यार होता है तभी लोग चुनते हैं. मैं 11 बार चुनकर आया हूं और ये 10 बार चुनकर आए हैं, ऐसे में कुछ लोग नाराज हो सकते हैं, कई बार आपको झिड़क भी देते हैं, लेकिन तब भी आपसे प्यार करते हैं और आपको चुनकर भेजते हैं. गहलोत के कामों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि काम करने वाले व्यक्ति को कहीं भी बैठाओ, वह काम करता है.
ED-CBI के छापे केवल चुनाव के वक्त ही क्यों पड़ते हैं?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 6, 2023
क्या मोदी जी का Intelligence Department 5 साल से सो रहा था ? pic.twitter.com/B8jbxcqehm
इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गहलोत की तारीफों का पुल बांधते हुए उन्होंने कहा, गहलोत गरीबों के दुख और दर्द को समझने वाले और आपके इलाके के फेमस नेता हैं. केंद्र की मोदी सरकार कितना सता रही है और दबा कर रखना चाह रही है, यह आप लोग सब देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections: 'राजस्थान में भ्रष्ट रावण सरकार है, जिसका नाभिकेंद्र सरदारपुरा है, इसे यहां से हराना है'