विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

Rajasthan Election 2023: कोटा पुलिस ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पिछली चुनाव के मुकाबले इस बार जब्त हुई दोगुनी रकम की शराब-नगदी

कोटा शहर सहित ग्रामीण अंचल के इलाके में A श्रेणी की नाकाबंदी के बाद बदमाशों में भी हड़कंप मचा हुआ है. अभियान के तहत शहर सहित ग्रामीण अंचल के अलग-अलग इलाकों में भी नाकाबंदी की गई है. 

Read Time: 2 min
Rajasthan Election 2023: कोटा पुलिस ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पिछली चुनाव के मुकाबले इस बार जब्त हुई दोगुनी रकम की शराब-नगदी
kota:

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है. नामांकन के बाद अब पुलिस और सतर्क हो गई है. शहर के मुख्य मार्गों सहित भीतरी और ग्रामीण इलाकों में भी नाकाबंदी कर वाहनों को रुकवाकर तलाशी ली जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है. कोटा शहर में पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद अब तक 14 करोड़ रुपए से अधिक की शराब, नगदी, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़ किया है.

कोटा पुलिस ने कोटा रेंज में मात्र 21 दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करके 2.5 करोड़ रुपए जब्त कर पिछले विधानसभा चुनाव (2018) के दौरान हुई कार्रवाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पुलिस ने अब तक पंजाब, हरियाणा और गुजरात से लाई जाने वाली 7 करोड़ रुपए से अधिक की शराब जब्त कर दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस दौरान 5 करोड़ रुपए की अवैध मादक तस्करी का भी भंडाफोड़ किया जा चुका है. 

पुलिस ने नगदी, शराब, ड्रग्स और अवैध हथियार जब्त करने के लिए अभियान चलाकर शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गो पर A श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है. कोटा पुलिस ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 66 लाख रुपए से अधिक की नकदी पकड़ी थी. लेकिन इस बार मात्र 21 दिन में ही 2.5 करोड़ रुपए से अधिक जब्त किए जा चुके हैं. शहर में आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी लेकर वाहन चालकों से पूछताछ कर जा रही है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close