राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शराब की खेप पकड़े जाने की खबरें भी लगातार सामने आ रही है. चुनाव में सियासी पार्टियों का जोश तो दिनों दिन बड़ता जा रहा है. अवैध शराब की समस्या इस दौरान काफी फैल रही है.
पुलिस ने लगातार की बड़ी कार्रवाई
कोटा पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. सिटी पुलिस ने शहर में कई जगह दबिश देकर अवैध शराब बेचने वालों की धर पकड़ की है, और यह अभियान लगातर जारी है. वहीं ग्रामीण पुलिस नाकाबंदी कर हाईवे के थानों पर सघन चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
कोटा ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को भी बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़मेर निवासी केसर लाल को गिरफ्तार कर ट्रक में भरकर ले जाए जा रही 453 अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाए जा रही थी.
दूध के ट्रक में भरकर ले जा रहे थे शराब
इससे पहले भी 13 और 14 अक्टूबर को कोटा ग्रामीण की रामगंज मंडी थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश नाके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन लगातार 50-50 लाख की अवैध शराब बरामद की थी. इन दोनों कार्रवाई के दौरान शराब को दूध प्रोसेसिंग यूनिट वाले ट्रक में छुपा कर ले जाय जा रहा था. पुलिस ने जब ट्रक ड्राइवर से बात की तो उन्हें संतोष जनक जवाब नहीं मिला, और नाकेबंदी कर जब ट्रैकों की गहनता से चेकिंग की तो भारी मात्रा में शराब मिली.
पकड़े गए तीनों आरोपी बीकानेर से
कोटा पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्यवाइयों का बाड़मेर से सीधा कनेक्शन नजर आ रहा है. आपको बता दें कि कोटा पुलिस ने 13 अक्टूबर को रामगंज मंडी में जो कार्रवाई की थी, जिसमें करीब 50 लाख रुपए की शराब को मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में छुपा कर ले जा रहे थे. जिसका चालक चंपालाल बाड़मेर का निवासी है.उसे गिरफ्तार किया गया है.
बाड़मेर का राजस्थान में चुनाव में कनेक्शन
वहीं मंडाना थाना पुलिस द्वारा शनिवार को की गई कार्रवाई जिसमें 60 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. उसमें भी पकड़ा गया ट्रक चालक केसरी माल बाड़मेर का ही निवासी है. आखिर बाड़मेर का राजस्थान में चुनाव के वक्त शराब को लेकर क्या कनेक्शन है, पुलिस को इस एंगल पर भी जांच आगे बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए. ताकि कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जा सके.
इसे भी पढ़े :अवैध शराब पर कार्रवाई, अवैध शराब सहित शराब पैकिंग का सामान बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार