
NDTV Rajasthan Opinion Poll: विधानसभा चुनाव से पहले NDTV ने CSDS के साथ मिलकर राजस्थान के मतदाताओं की राय जानी है. नतीजों से ठीक एक महीने पहले NDTV आपको बता रहा है रजवाड़ों के राज्य राजस्थान की जनता के मन में क्या है? दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर NDTV ने लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के साथ मिलकर सर्वे किया है, जिसमें लोगों से पूछा गया कि प्रदेश में सीएम के तौर पर किसके चेहरे को पसंद कर रहे हैं. जिसमें लोगों से पूछा गया कि प्रदेश में सीएम ने योजनाओं का लाभार्थी किसके साथ जा रहा है.
500 रुपये में रसोई गैस योजना-लाभार्थी किसके साथ?
बीजेपी 39%
कांग्रेस 44%
100 यूनिट फ्री बिजली: लाभार्थी किसके साथ?
बीजेपी 43%
कांग्रेस 42%
25 लाख की चिरंजीवी बीमा: लाभार्थी किसके साथ?
बीजेपी 41%
कांग्रेस 43%
उज्जवला योजना: लाभार्थी किसके साथ?
बीजेपी 46%
कांग्रेस 40%
मनरेगा: लाभार्थी किसके साथ?
बीजेपी 40%
कांग्रेस 44%
पीएम आवास योजना: लाभार्थी किसके साथ?
बीजेपी 44%
कांग्रेस 39%
आयुष्यमान भारत:लाभार्थी किसके साथ?
बीजेपी 47%
कांग्रेस 35%
किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसे वोट करेंगे?
बीजेपी 39%
कांग्रेस 38%
राजस्थान में होनी चाहिए जाति जनगणना?
हां 43%
नहीं 25%
पता नहीं 32%
कैसे हुआ सर्वे?
24 से 30 अक्टूबर के बीच किए गए इस सर्वे में राजस्थान के 30 विधानसभा सीटों के तीन हजार से ज्यादा मतदाताओं से बातचीत की गई है. इस सर्वे के दौरान जनता से पूछा गया है कि वे गहलोत सरकार के काम से कितना खुश हैं? आगामी चुनाव में क्या देखकर वोट करेंगे? महिलाओं के लिए किसका काम बेहतर है? आदि.