?im=Resize=(1230,900))
Rajasthan Elections: राजस्थान चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों का पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा कई जगहों पर जमकर विरोध हुआ था. विरोध के बाद भी जब पार्टी ने फैसला नहीं बदला तो भाजपा के कई नेता बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए. अब पार्टी ऐसे बागी नेताओं पर एक्शन लेना शुरू कर चुकी हैं. मंगलवार को भाजपा ने कई बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया. भाजपा से निष्कासित हुए नेताओं में बड़ा नाम सवाई माधोपुर से भाजपा की बागी नेत्री आशा मीणा का है. यहां से पार्टी ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है.
लेकिन आशा मीणा पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. मंगलवार को भाजपा ने आशा मीणा को निष्कासित कर दिया. लेकिन उनके निष्कासन के बाद भाजपा में और बगावत तेज हो गई. आशा मीणा के निष्कासन की खबर मिलते ही भाजपा के 101 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आशा मीणा के समर्थन में भजपा नेतृत्व को इस्तीफे भेज दिए.
इसी तरह गंगापुर सिटी से चुनाव लड़ रहे छोटे लाल सैनी के खिलाफ भी भाजपा ने कार्रवाई की है. पार्टी ने छोटे लाल सैनी को भी पार्टी से निकाल दिया है. मालूम हो कि गंगापुर सिटी से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को टिकट दिया है. जिनके खिलाफ छोटे लाल सैनी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा सीकर जिले में भी भाजपा ने अनुशासन समिति की अनुशंसा पर 10 पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने ऐसे सदस्यों को पार्टी के संविधान की धारा 25 (9) में वर्णित नियमानुसार अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लडऩे एवं अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ उनको चुनाव हराने के लिए कार्य करना पार्टी विरोधी गतिविधियों के अंतर्गत मानते हुए सीकर जिले के पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से निष्कासित किया है.
पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया सहित 10 नेता पार्टी से निष्कासित
सीकर जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश अनुशासन समिति की अनुशंसा पर पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, फतेहपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष मधूसुदन भिंडा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, फतेहपुर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विनोद महला, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास महला, पूर्व जिला मंत्री इस्लाम खान, रामगढ़ शेखावाटी मंडल अध्यक्ष यतेंद्र पारीक, जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश राड़ व फतेहपुर नगर पालिका में पार्षद अनिल दंड को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता 14 नवंबर 23 से निष्कासित किया है.
यह भी पढ़ें - आक्या, बैरवा, युनूस खान... राजस्थान के वो बागी जो पलट सकते हैं गेम; देखें बागियों की List