
Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की है. पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट पर मंथन कर रही है. इसके लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है. कल दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी. अब बुधवार शाम बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजस्थान के कई बड़े नेता मौजूद है. इस बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है. इसी बैठक में भाजपा की तीसरी लिस्ट पर अंतिम मोहर लगेगी.
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई नेता शामिल हुए.
6-7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाद में
बीजेपी सीईसी की बैठक से एक बात और सामने आई कि राजस्थान के उम्मीदवारों के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर पर एक और बैठक होगी. 6-7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाद में हो सकती है. अन्य सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक-दो दिन में हो जाएगी. सांसदों के चुनाव लड़ने पर फिलहाल कोई सहमति नहीं बनी है.
भाजपा ने अभी तक 124 उम्मीदवारों का किया है ऐलान
मालूम हो कि भाजपा ने अभी तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दो लिस्ट जारी कर चुकी है. दो सूची में बीजेपी कुल 124 में उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. बीजेपी ने पहली सूची में 41 और दूसरी सूची 81 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान के 124 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए है. अब शेष रह रहे 76 सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी है.
#WATCH | BJP CEC (Central Election Committee) meeting underway at the party headquarters in Delhi.
— ANI (@ANI) November 1, 2023
Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, party's national president JP Nadda and other leaders present at the meeting. pic.twitter.com/ZwceCe4Rxo
हाल में भाजपा में शामिल होने वालों को मिलेगा टिकट
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की तीसरी लिस्ट में हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले कई बड़े नेताओं का नाम हो सकता है. इनमें पंडित सुरेश मिश्र को हवा महल सीट से, ज्योति खंडेलवाल को किशनपोल, रवींद्र भाटी को सरदारपुरा से मैदान में उतारे जाने की चर्चा चल रही है.
एक दिन पहले ही कांग्रेस ने जारी की है दो लिस्ट
उल्लेखनीय हो कि मंगलवार को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की अपनी चौथी और पांचवीं लिस्ट जारी कर दी थी. चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. जबकि पांचवीं लिस्ट में पांच नाम शामिल थे.
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ को उदयपुर सीट से मैदान में उतारा गया है. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को भी टिकट दिया गया है. कांग्रेस अब तक 5 लिस्टों में 156 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. अब देखना है कि भाजपा की तीसरी लिस्ट में किस किस नेता को टिकट मिलता है.
यह भी पढ़ें - विधायकों का रिपोर्ट कार्ड: वसुंधरा, पायलट समेत इन 10 विधायकों ने 5 साल में नहीं पूछा एक भी सवाल