
Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा शनिवार को झालावाड़ के पीपलोदी गांव से जयपुर जाते समय बारां में रुके. जहां मंत्री ने बताया कि इस साल राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश हुई, जिसमें बारां जिला सबसे आगे रहा. मांगरोल क्षेत्र को छोड़कर जिले में 40 से 70 फीसदी फसलों को नुकसान हुआ है. इसको देखते हुए फसल नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया गया है, जो 15 सितंबर तक पूरा होगा. सर्वे के बाद किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि पहले 50 फीसदी फसल नुकसान पर मुआवजा मिलता था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे 35 फीसदी कर दिया है.
खाद डीलरों पर सख्ती, यूरिया की कमी होगी दूर
किसानों की शिकायत पर मंत्री ने खाद डीलरों द्वारा जबरन अटैचमेंट देने पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. साथ ही चंबल फर्टिलाइजर द्वारा बारां को कम यूरिया देने की समस्या पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “यह दिया तले अंधेरा जैसी बात है. मैं जल्द ही दो-तीन दिन बारां में रुककर इस समस्या का समाधान करूंगा.”
किसानों के लिए राहत की उम्मीद
मंत्री के दौरे और उनके वादों से बारां के किसानों में उम्मीद जगी है. फसल नुकसान का मुआवजा और खाद की समस्या का समाधान होने से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है.
नेता और अधिकारियों ने किया स्वागत
इस दौरे के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल का सर्किट हाउस में विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक ललित मीणा, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर किसानों की समस्याएं बताईं. किसानों ने खाद डीलरों पर जबरन अटैचमेंट देने का गंभीर आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- सरकार का पंजाब नेशनल बैक के साथ 21 हजार करोड़ का MoU, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे-जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार