विज्ञापन

अचानक ट्रांसफर से बेहोश हुई महिला शिक्षक, पति की मौत... दो छोटी बेटियां, कहा- हटाने के लिए राजनीति हो रही

ट्रांसफर से पहले महिला टीचर मंजू को कोई सूचना नहीं दी गई थी. जब वह अपने स्कूल सिकरोरी पहुंची तो वहां प्रिंसिपल ने उसे रिलीव कर दिया .

अचानक ट्रांसफर से बेहोश हुई महिला शिक्षक, पति की मौत... दो छोटी बेटियां, कहा- हटाने के लिए राजनीति हो रही

Rajasthan Woman Teacher Transfer: राजस्थान के डीग में मुरवाना की रहने वाली विधवा शिक्षिका मंजू को अचानक से ट्रांसफर की जानकारी मिली, जिसे सुनते ही वह जिला शिक्षा कार्यालय में बेहोश हो गई. मंजू अपनी दो बेटियों के साथ दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना से मिलने पहुंची थी. वहां पहुंचने के बाद उसे पता चला कि उसका ट्रांसफर सिकरोरी से मेहरावर कर दिया गया है. जब इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया.

इस दौरान मंजू बेहोश हो गईं. उनकी 7 वर्षीय बेटी दिव्या और 5 वर्षीय निष्ठा रोती रहीं, लेकिन कार्यालय के किसी कर्मचारी ने मदद नहीं की. मंजू की नियुक्ति विधवा कोटे में हुई थी. उनकी शादी 2018 में नगला खोह में हुई थी और 2021 में उनके पति का निधन हो गया. उनकी पहली पोस्टिंग 3 जून 2022 को कुम्हेर तहसील के हेलक गांव में हुई. फिर उन्हें सिकरोरी ट्रांसफर किया गया.

जिला शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था

मंजू ने बताया कि उन्होंने छोटी बच्चियों की देखभाल को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था. घर में बच्चियों की देखभाल के लिए कोई नहीं है. लेकिन अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी और डांट कर भेज दिया. इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारीमनोज खुराना से बात करने के लिए फोन किया चार बार फोन करने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना ने फोन नहीं उठाया . और जब ऑफिस गई तो उनके ऑफिस के गेट लगे हुए थे वह ऑफिस में नहीं मिले.

बिना सूचना ट्रांसफर और प्रिसिंपल ने भी कर दिया रिलीव

महिला टीचर मंजू ने जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाया है ना तो उसने कोई परवेदना लगाई फिर भी उसका ट्रांसफर कर दिया गया . यह कोई राजनीतिक मामला है . ट्रांसफर से पहले महिला टीचर मंजू को कोई सूचना नहीं दी गई थी. जब वह अपने स्कूल सिकरोरी पहुंची तो वहां प्रिंसिपल ने उसे रिलीव कर दिया .

वहीं इस मामले को लेकर एनडीटीवी टीम ने डीग शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना से संपर्क करना चाह और फोन मिलाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close